Uttar Pradesh Election 2022: मथुरा में साधु-संतों को भोजन कराएंगे बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा, सत्ता वापसी की कवायद तेज
Uttar Pradesh Election 2022: बसपा इससे पहले भगवान राम की नगरी अयोध्या (ayodhya) में ब्राह्मणों (Brahmins) को अपने पक्ष में करने के लिए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन कर चुकी है. उनका संत महंत, महामंडलेश्वर ,साधु ,ब्राह्मण और धर्माचार्यों के पूजन और सम्मान का भी कार्यक्रम है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्मयमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) के बाद अब बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) कार्तिक पूर्णिमा के दिन यानी की आज भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा (Mathura) में साधु-संतों को भोजन कराएंगे. सतीश चंद्र उनका सम्मान करेंगे और उनका आशीर्वाद भी लेंगे. बसपा महासचिव इस कार्यक्रम के साथ ही ब्रज क्षेत्र में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत भी करेंगे.
मथुरा: हुनर हाट में सिंगर कैलाश खेर के गानों पर झूमे ब्रजवासी, आवाज के जादू ने बांधा समा
पहले भी अयोध्या में किया था ब्राह्मणों का सम्मान
बसपा इससे पहले भगवान राम की नगरी अयोध्या (ayodhya) में ब्राह्मणों (Brahmins) को अपने पक्ष में करने के लिए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन कर चुकी है. उनका संत महंत, महामंडलेश्वर ,साधु ,ब्राह्मण और धर्माचार्यों के पूजन और सम्मान का भी कार्यक्रम है.
सीएम योगी ने भी किया था साधु-संतों के साथ भोजन
साधु-संतों के साथ भोजन कर बीएसपी पश्चिम यूपी के ब्राह्म्णों को ये संदेश दने की कोशिश करेगी कि उनका सम्मान बसपा में ही सुरक्षित है. बता दें कि इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने भी 10 नवंबर को 300 साधु-संतों के साथ भोजन कर उनका सम्मान किया था.
दलित समीकरण साधने की कोशिश में बीएसपी
बसपा के सूत्रों के अनुसार, पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के माताजी के देहांत के चलते पार्टी के कार्यक्रम रुके हुए थे, लेकिन अब मथुरा के वृंदावन से इसकी शुरुआत हो रही है. सतीश चंद्र मिश्रा एक बार फिर दलित ब्राह्मण समीकरण को साधने हेतु ब्रज में वृंदावन पहुंच रहे हैं, जहां संतों-महंतों को भोजन कराएंगे और उनका सम्मान करेंगे.
बसपा (BSP) में पार्टी सुप्रीमो मायावती के बाद सतीश मिश्रा को सबसे अहम माना जाता है. माना जा रहा है की 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) में साधु-संत अहम भूमिका निभा सकते है. यही कारण है कि अब तमाम पार्टियों के राजनेता इनको लुभाने के प्रयास में जुट गए हैं.
WATCH LIVE TV