UP चुनाव से पहले 'बुआ' को झटके पर झटका दे रहा 'भतीजा', BSP के दो दिग्गज हाथी से उतर साइकिल पर चढ़े
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1009023

UP चुनाव से पहले 'बुआ' को झटके पर झटका दे रहा 'भतीजा', BSP के दो दिग्गज हाथी से उतर साइकिल पर चढ़े

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा 'हाथी' से उतरकर साइकिल पर चढ़ गए हैं. वहीं मुजफ्फरनगर से बसपा के पूर्व सांसद कादिर राणा ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. 

बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा और मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद कादिर राणा अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हो गए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की फिजाओं में चुनाव की महक घुलने लगी है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. राज्य में सियासी माहौल दिन प्रतिदिन गरम होता जा रहा है. सभी पार्टियां अपने आप को मजबूत करने की जुगत में लग गई हैं. जनसभाओं, प्रदर्शनों, शिलान्यास, लोकार्पण के साथ ही बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है. नेताओं के दल-बदल का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.

बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा, पूर्व सांसद कादिर राणा सपा में शामिल हुए
इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा 'हाथी' से उतरकर साइकिल पर चढ़ गए हैं. वहीं मुजफ्फरनगर से बसपा के पूर्व सांसद कादिर राणा ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. बता दें कि कादिर राणा की 17 साल बाद घर वापसी हुई है. इसके अलावा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी, पूर्व विधायक उदय लाल मौर्या भी सपा में शामिल हो गए हैं. इन सभी नेताओं को अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ पार्टी मुख्यालय में समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई.

आरएस कुशवाहा ने कहा- बाबा साहेब का जो नारा था, BSP उस मूल विचार से भटक गई 
सपा में शामिल होने के बाद आरएस कुशवाहा ने बहुजन समाज पार्टी पर खूब बरसे. आरएस कुशवाहा ने कहा कि बसपा के साथ मैंने 30 साल काम किया, लेकिन बाबा साहेब का जो नारा था, पार्टी आज अपने उस मूल विचार से भटक गई है. इसीलिए आज एक-एक कर सभी पुराने साथी दुखी होकर सपा में आ रहे हैं. कुशवाहा ने कहा कि आज अपने तमाम साथियों के साथ सपा में शामिल हो रहा हूं. सपा की विचारधारा को स्वीकार करते हुए आज हम पार्टी के साथ आ रहे हैं. 

जनता इंतजार में है, उसे कब मौका मिले और SP की सरकार बनवा दे: आरएस कुशवाहा
उन्होंने दावा किया कि जनता इंतजार में है कि उसे कब मौका मिले और सपा की सरकार बनवा दे. कुशवाहा ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर भी सरकार को घेरा. आरएस कुशवाहा ने कहा कि यूपी में जुमलेबाजों की सरकार चल रही है, जिन्होंने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन पिछले पांच साल की यूपी सरकार हो या केंद्र की सरकार, कहीं कोई वादे पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं. मैं लखीमपुर से विधायक रहा हूं. आज सभी लोग त्रस्त हैं. किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गई.

WATCH LIVE TV

Trending news