बसपा सांसद अतुल राय रेप मामले में बरी, पीड़िता ने पिछले साल SC के सामने किया था आत्मदाह
BSP MP Atul Rai: बसपा सांसद अतुल राय को बड़ी राहत मिली है. वाराणसी एमपी एमएलए कोर्ट ने रेप मामले में उन्हें बरी कर दिया है. जानें क्या है पूरा मामला...
वाराणसी: बसपा सांसद अतुल राय (BSP MP Atul Rai) के खिलाफ दर्ज रेप (Varanasi Rape Case) के मामले में बरी कर दिया है. यह फैसला वाराणसी की MP-MLA स्पेशल कोर्ट ने सुनाया है. बसपा सांसद इस समय प्रयागराज के नैनी जेल में बंद हैं. अतुल राय के अधिवक्ता अनुज यादव ने बताया कि आदेश की कॉपी शाम 4 बजे तक नैनी जेल प्रशासन को मिल जाएगी. इसके बाद अतुल राय को रिहा कर दिया जाएगा. घटना 7 मार्च 2018 की है. जब वाराणसी के ही मंडुआडीह थाना क्षेत्र में गुरुग्राम सोसायटी में अतुल राय के दफ्तर में एक युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. पीड़िता ने बीते साल सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया था.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने खारिज की थी जनानत याचिका
बीते महीने घोसी सांसद की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की थी. इस दौरान कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए अतुल राय की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने कहा था कि संसद और चुनाव आयोग को राजनीति से अपराधियों को बाहर रखना चाहिए. इससे जुड़ा कुछ नियम कानून बनाया जाना चाहिए क्योंकि अपराधी जब राजनीति में आते हैं तो उनका और नौकरशाह का बड़ा गठजोड़ हो जाता है. जिसे फिर तोड़ा नहीं जा सकता. लिहाजा इसके लिए कड़े और सख्त कदम उठाने चाहिए.
यह भी पढ़ें- UP: पहली बार IVF तकनीक से बछिया-बछड़े का जन्म,जानें देश में सबसे पहले कहां हुआ कमाल
क्या है पूरा मामला?
1 मई 2019 को बलिया की रहने वाली पीड़िता ने वाराणसी के लंका थाने में सांसद अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता का आरोप था कि अतुल राय ने 7 मार्च 2018 को उसे लंका स्थित अपने फ्लैट में अपनी पत्नी से मिलाने के बहाने बुलाया था. वहां पहुंचने पर सांसद और उनके साथियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. गिरफ्तारी से बचने के लिए अतुल राय अंडरग्राउंड हो गए. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी वह गायब ही रहे. इसके बावजूद घोसी सीट से वह जीत गए. सांसद बनने के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था. इस मामले में अतुल राय ने भी पीड़िता के ऊपर ब्लैकमेल करने समेत कई आरोप लगाए थे.
यह भी पढ़ें- UP IAS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 12 IAS अधिकारी किए गए इधर से उधर
16 अगस्त 2021 को पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के सामने किया था आत्मदाह
बता दें कि पिछले साल 16 अगस्त की सुबह रेप पीड़िता ने अपने गवाह दोस्त के साथ सुप्रीम कोर्ट के सामने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर खुद को आग लगा ली थी. जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां घटना के 9 दिनों के अंदर ही दोनों ने दम तोड़ दिया था. युवती और युवक ने ये आत्मघाती कदम उठाने से पहले फेसबुक पर लाइव होकर एक वीडियो भी बनाया था. लाइव के दौरान ही दोनों ने खुद को आग लगाई. इस दौरान युवती ने पुलिस और प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. आत्मदाह करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था.
6 August History: देखें 6 अगस्त के दिन इतिहास में क्या-क्या प्रमुख घटनाएं हुईं