Budget 2023 Income Tax Latest Update: देश का आम बजट 2023-24 (Union Budget ) पेश कर दिया गया. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण लगातार पांचवीं बार बजट पेश किया. यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था. वित्त मंत्री ने इस बजट में कई बड़े ऐलान किए .केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मध्यमवर्गीय नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान किया. अब सात लाख रुपये तक की आय पर सरकार कोई टैक्स नहीं लेगी. अब तक 5 लाख रुपये से अधिक आय पर टैक्स देना पड़ता था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें पिछले बजट में क्या हुआ था हाल
2022 के बजट में सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया था. न राहत थी और न ही बोझ बढ़ाया गया था.


मौजूदा टैक्स स्लैब 


व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य


3 से 6 लाख रुपये तक 5 प्रतिशत
6 से 9 लाख रुपये 10 प्रतिशत
9 से 12 लाख रुपये 15 प्रतिशत
12 से 15 लाख रुपये तक  20 प्रतिशत
15 लाख से ऊपर 30 प्रतिशत रहेगी


अभी तक देश में 2.5 लाख रुपये की आय कर मुक्त रही है. जबकि 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक की आय पर 5 प्रतिशत की दर से कर देना होता है. हालांकि 5 लाख रुपये तक की आय पर सरकार टैक्स रिबेट भी देती है.


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए ये ऐलान 
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी.  महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री ऐलान किया कि अगले तीन वर्षों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी. 


Economic Survey 2023 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी 2023-24 का आम बजट, यहां मिलेगा आपको हर अपडेट


Budget 2023: महिलाओं को वित्त मंत्री सीतारमण से कई उम्मीदें! आम बजट में गृहणियों को दे सकती हैं ये तोहफे