Building New Uttar Pradesh Conclave In Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार दोपहर से राज्य के विकास पर महामंथन होगा. इसमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Kehav Prasad Maurya) समेत पक्ष-विपक्ष की कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल होने वाली हैं. कानक्लेव में यूपी के विकास को नई रफ्तार, उसके सामने आने वाली  नई चुनौतियां और नए अवसरों पर बात होनी है. विकास की राह में आने वाली समस्याओं पर बात भी होगी, साथ ही समाधान भी तलाशे जाएंगे. इसके अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक  (Brajesh Pathak) , अपना दल सोनेलाल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए प्रत्येक जिले के कुटीर उद्योगों को बढ़ाने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि इन उत्पादों को ऑनलाइन खरीदारी के लिए मंच मुहैया कराया जा सके औऱ निर्यात भी संभव हो सके. प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को लेकर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, के अलावा बौद्ध सर्किट, रामायण सर्किट, अयोध्या मंदिर जैसे भव्य निर्माण कार्य भी हो रहे हैं. प्रदेश के बड़े जिलों को हवाई मार्ग से जोड़ने पर भी तीव्र गति से काम चल रहा है. 


पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव और कुछ विपक्षी हस्तियां भी अपने विचार व्यक्त करेंगी. गौरतलब है कि विशेषज्ञों का कहना है कि यूपी को 2025 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है तो नगरीय विकास के ढांचे और पंचायत स्तर तक नेटवर्क को मजबूत बनाना होगा. यूपी में मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स हब की अपार संभावनाएं हैं. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे के अलावा हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने और जिला अस्पतालों के उन्नयन को लेकर चल रही परियोजनाओं का आने वाले समय में निवेश की संभावनाओं पर सकारात्मक असर दिखेगा