Jagannath Rath Yatra 2023: जगन्नाथ मंदिर के लिए 254 करोड़ का दान, कारोबारी ने खोले तिजोरी के ताले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1669500

Jagannath Rath Yatra 2023: जगन्नाथ मंदिर के लिए 254 करोड़ का दान, कारोबारी ने खोले तिजोरी के ताले

Jagannath Temple In UK : मंदिर निर्माण के पहले चरण का काम अगले साल पूरा कर लिया जाएगा. लंदन में भगवान जगन्‍नाथ का मंदिर निर्माण का जिम्‍मा चैरिटी कमीशन इन इंग्लैंड में रजिस्टर्ड श्रीजगन्नाथ सोसाइटी के पास है. कारोबारी ने यह राशि इसी सोसाइटी को दी है.  

Jagannath Rath Yatra 2023

Jagannath Temple In UK : लंदन में जगन्‍नाथ भगवान का पहला मंदिर बन रहा है. देश में पहले जगन्‍नाथ मंदिर निर्माण के लिए एक भारतीय मूल के कारोबारी ने 254 करोड़ रुपये दान किया है. मंदिर निर्माण के पहले चरण का काम अगले साल पूरा कर लिया जाएगा. लंदन में भगवान जगन्‍नाथ का मंदिर निर्माण का जिम्‍मा चैरिटी कमीशन इन इंग्लैंड में रजिस्टर्ड श्रीजगन्नाथ सोसाइटी के पास है. कारोबारी ने यह राशि इसी सोसाइटी को दी है.  

15 एकड़ जमीन के लिए 71 करोड़ रुपये दिए 
जिस भारतीय मूल के कारोबारी ने मंदिर निर्माण के लिए 254 करोड़ रुपये दान किए हैं, उनका नाम बिस्‍वनाथ पटनायक है. वह ओडिशा के रहने वाले हैं. बिस्‍वनाथ पटनायक फिननेस्ट ग्रुप के फाउंडर भी हैं. इसी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर अरुण भी मंदिर के लिए दान देने वाले मुख्‍य लोगों में शामिल हैं. बताया कि पटनायक की ओर से 254 करोड़ रुपये फिननेस्ट ग्रुप की कंपनियां देगी. ग्रुप ने मंदिर निर्माण के लिए 15 एकड़ जमीन खरीदने के लिए 71 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. 

यूरोप का पहला जगन्‍नाथ मंदिर 
इससे पहले नवंबर 2021 में पहली बार भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के अवतारों को भगवान विष्णु के दिव्य अस्त्र सुदर्शन चक्र के साथ लंदन में श्री जगन्नाथ मंदिर की रस्मों के मुताबिक प्रतिष्ठित किया गया था. तीनों मूर्तियों को ब्रिटेन के सबसे पुराने साउथहॉल के श्रीराम मंदिर में रखा गया है. लदन में बनने वाला मंदिर यूरोप का पहला जगन्नाथ मंदिर होगा. 

कौन है बिस्‍वनाथ पटनायक
बिस्‍वनाथ पटनायक फिननेस्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष और संस्थापक हैं. उनकी कंपनी नवीकरणीय, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), हाइड्रोजन लोकोमोटिव आदि में निवेश करती है. बताया जा रहा है कि पटनायक पहले बैंकर थे. पटनायक ने एमबीए, एलएलबी और अर्थशास्त्र में बीए की पढ़ाई की है. पटनायक ने 2009 में उद्यमिता में कदम रखा. 

Watch: देखिए सरकार और जन प्रतिनिधियों से क्या चाहते हैं गाजियाबाद के वोटर

Trending news