देहरादून: तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor) में बुधवार को सेना का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस विपिन रावत (CSD Bipin Rawat) समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. मौसम खराब होने के कारण से ये हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. हादसे में कुल 13 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. हेलिकॉप्टर  MI-17V5 सीरीज का बताया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेलीकॉप्टर क्रैश: अब तक 11 शव बरामद, जानिए CDS बिपिन रावत के साथ कौन-कौन था मौजूद? क्यों हुआ हादसा!


जानें क्या है खासियत
MI-17V5 हेलीकॉप्टरों के MI-8/17 परिवार में एक सैन्य परिवहन संस्करण है. MI-17V5 रूसी की एक सहायक कंपनी कज़ान हेलीकॉप्टर द्वारा बनाया गया है. रक्षा मंत्रालय ने 80  Mi-17V-5 के ऑर्डर के लिए रूस के साथ 1.3 बिलियन डॉलर की डील डन हुई थी. साल 2011 से इसकी डिलीवरी शुरू हुई थी, वहीं 2013  तक में 36 Mi हेलीकॉप्टर मिले. भारत को Mi-17V-5 की आखिरी खेप साल 2018 जुलाई में मिली थी. इस हेलीकॉप्टर की रफ्तार 250 किमी प्रति घंटा है. एक बार में यह 580 किमी की दूरी तय कर सकता है. इसके साथ ही यह 6000 मीटर की अधिकतम ऊचांई तक उड़ान भरने में भी सक्षम है. इस हेलीकॉप्टर में एक साथ कुल 24 लोग बैठ सकते हैं. 


नहीं देखा होगा आपने Teacher का ऐसा अनोखा अंदाज, बच्चों को ऐसे करती है खुश


MI-17V5 हेलीकॉप्टर कई तरह के हथियारों से लैस है. इसमें एस-8 रॉकेट, एक 23 मिमी मशीन गन, शतर्म-5 मिसाइल्स, पीकेटी मशीन गन्स के साथ 8 फायरिंग पोस्ट्स भी शामिल हैं. इस हेलीकॉप्टर के पास खास तकनीक है, जिसमें ये रात में भी आसानी से अपना कमाल दिखा सकता है. 


यूपी बोर्ड स्टूडेंट रहे सावधान: अगर एग्जाम के दौरान कॉपी में मिले नोट, हो सकते हैं फेल!


26/11 में भी हुआ था इस्तेमाल 
आपको बता दें, इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल 26/11 हमले के दौरान भी कमांडो ऑपरेशन के रूप में किया गया था. यही वो शक्तिशाली वायुयान था, जिसने पाकिस्तानी लांच पैड को तबाह किया था और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे बड़े मास्टर प्लान को अंजाम दिया था. इस विमान में एक समय में 4000 किलोग्राम वजन ले जाया जा सकता है. 


बांके बिहारी प्राकट्य दिवस आज: भक्तिमय हुआ वृंदावन धाम, कृष्ण भक्ति में झूम उठा मथुरा


MI-17V5 हेलीकॉप्टर दुनिया के सबसे उन्नत परिवहन हेलीकॉप्टरों में से एक है. इसे ट्रूप और आर्म्स ट्रांसपोर्ट, फायर सपोर्ट, पेट्रोल और सर्च-एंड-रेस्क्यू, काफिले एस्कॉर्ट मिशनों में भी तैनात किया जाता है. Mi-17V5 का ग्लास कॉकपिट अत्याधुनिक एवियोनिक्स से लैस है. इसमें 4 मल्टीफंक्शनल डिस्प्ले (MFDs), नाइट-विज़न टूल,  एक ऑटोपायलट सिस्टम और 1 ऑन-बोर्ड वेदर रडार भी शामिल है.


WATCH LIVE TV