मथुरा-वृंदावन में धूमधाम से मनाया जा रहा बांके बिहारी प्राकट्य दिवस, रात्रि तक चलेगा उत्सवी माहौल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1043100

मथुरा-वृंदावन में धूमधाम से मनाया जा रहा बांके बिहारी प्राकट्य दिवस, रात्रि तक चलेगा उत्सवी माहौल

इस दौरान दूर-दूर से आये श्रद्धालु भगवान बाँके बिहारी जी की जयकार करते हुए भक्तिमय नजर आए.

 मथुरा-वृंदावन में धूमधाम से मनाया जा रहा  बांके बिहारी प्राकट्य दिवस, रात्रि तक चलेगा उत्सवी माहौल

मथुरा: आज है विहार पंचमी और आज के दिन ही जन-जन के आराध्य भगवान बांके बिहारी जी का प्राकट्य (Banke Bihari Prakatya Diwas 2021)  हुआ था. भगवान बांके बिहारी जी के जन्मदिन को मनाने के लिए दूर दूर से उनके भक्त वृंदावन (Vrindavan) पहुंच गए हैं. सुबह मंगला आरती में निधिवन राज में उस स्थली का पंचामृत के साथ अभिषेक हुआ, जहां स्वामी हरिदास जी ने अपनी संगीत साधना से भगवान बांके बिहारी को प्रकट किया था. इस नयनाभिराम दर्शन की एक झलक पाने के लिए लोग दूर-दूर से उत्तर प्रदेश की मथुरा नगरी पहुँचे. रात्रि तक यह उत्सवी माहौल चलेगा.

यूपी बोर्ड स्टूडेंट रहे सावधान: अगर एग्जाम के दौरान कॉपी में मिले नोट, हो सकते हैं फेल!

राधे-राधे से गूंजा वृंदावन
मथुरा के वृंदावन में आज यानी बुधवार को श्रीबांके बिहारी के प्राकट्योत्सव की धूम मची हुई है. संगीत मय माहौल में राधे-राधे के स्वरों पर भक्त झूमते-गाते वृंदावन पहुचें. बता दें, वृन्दावन स्थित निधिवन राज, जहां तानसेन और बैजू बाबरा के गुरु स्वामी हरिदास जी की संगीत साधना से प्रसन्न होकर बांके बिहारी प्रकट हुए थे. मान्यता है कि आज भी इसी पवित्र और तप स्थली पर भगवान कृष्ण और राधा अपनी सखियों के साथ रंग महल में रात को आते है और रास लीला करते है.

नहीं देखा होगा आपने Teacher का ऐसा अनोखा अंदाज, बच्चों को ऐसे करती है खुश

पंचामृत से कराया गया स्नान
धर्मशास्त्रों के मुताबिक आज भी विहार पंचमी के दिन पूरे विधि विधान से इस स्थली पर भगवान बिहारी के प्राकट्य उत्सव मनाया जाता है. मंगला समय में इस स्थली का सैकड़ों लीटर दूध, दही, घी, शहद और बूरा-शक्कर के साथ अभिषेक किया गया. सुबह पंचामृत अभिषेक के साथ-साथ स्वामी हरिदास जी का भी मनमोहक श्रृंगार किया गया. इसके बाद ही बिहारी जी को मंदिर में भोग लगाया गया. भोग के बाद ही सारे उत्सव शुरू किए गए.

दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु
इस दौरान दूर-दूर से आये श्रद्धालु भगवान बाँके बिहारी जी की जयकार करते हुए भक्तिमय नजर आए. बाँके बिहारी मंदिर के सेवायत आशीष गोस्वामी ने बताया कि गीत संगीत के बाद भक्त चाँदी के रथ पर स्वामी हरिदास जी के चित्रपट के साथ भोग इत्यादि को रखेंगे और उसके बाद स्वामी हरिदास जी की शोभायात्रा निकालेंगे. इसके बाद यह शोभायात्रा बांके बिहारी मंदिर पहुँचेगी.  मान्यता है कि आज भी इस परंपरा के माध्यम से निधिवन राज से स्वामी जी खुद बधाई लेकर बिहारी मंदिर जाते हैं और बिहारी जी को जन्मोत्सव की बधाई देकर भोग लगाते हैं.

CM का दौरा आज
उल्लेखनीय है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी आज बुधवार को मथुरा और शाहजहांपुर के दौरा पर रहेंगे.   इस दौरान सीएम मथुरा में 201 करोड़ रुपये की 196 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.  कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन और भाजपा पदाधिकारी ने मंगलवार को ही पूरी तैयारियां कर ली थी.

WATCH LIVE TV

Trending news