भाजपा जिला महामंत्री महादेव गाईन की ओर से सुनगढ़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके मुताबिक राजपाल कश्यप द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी.
Trending Photos
मो.तारिक/पीलीभीत: समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष, विधान परिषद सदस्य डॉ. राजपाल कश्यप और सपा जिला महासचिव यूसुफ कादरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह एफआईआर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता पर अभद्र और विवादित टिप्पणी करने पर हुई है. यह मुकदमा भाजपा जिला महामंत्री की ओर से दर्ज कराया गया है.
क्या है मामला?
इस मामले पर भाजपा जिला महामंत्री महादेव गाईन की ओर से सुनगढ़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जिसके मुताबिक, वाट्सएप ग्रुप पर एक खबर प्रसारित हो रही है. जिसमें 15 सितम्बर को सपा की ओर से जनपद के एक निजी बारात घर मे आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया. इस मौके पर संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य डॉ. राजपाल कश्यप द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी. भाजपा जिला महामंत्री ने यह भी बताया कि राजपाल कश्यप द्वारा यह भी कहा गया कि वह योगी जी से डरने वाले नहीं हैं. उनकी इस अपमानजनक टिप्पणी से हिंदू संगठनों में काफी रोष है.
ये भी देखें- लूटी हुई कार से गर्लफ्रेंड को घुमाने निकले थे आरोपी, पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे किया गिरफ्तार
सम्मेलन में कोविड प्रोटोकॉल का हुआ उल्लंघन
इसके अलावा सम्मेलन के दौरान मौजूद लोग कोविड-19 प्रोटोकाल के नियमों का भी उल्लंघन करते नजर आए. यहां मौजूद लोगों ने न तो मास्क लगाया था और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे थे. लिहाजा राजपाल कश्यप तथा सम्मेलन के आयोजक सपा जिला महासचिव यूसुफ कादरी तथा उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने इसी तहरीर के आधार पर महामारी अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी देखें- जाके सिर पर हेलमेट मार सके ना कोय: ट्रैक्टर-टॉली के नीचे आया Bike सवार का सिर, फिर भी बच गई जान, देखें VIDEO
WATCH LIVE TV