CCL 2023 Semi Final live streaming: 24 मार्च यानी आज सीसीएल सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. जानिए दोनों मुकाबलों को आप टीवी और मोबाइल पर आप कब और कहां देख सकते हैं. साथ ही मैच से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल्स.
Trending Photos
CCL 2023 Semi Final live streaming: सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग के सातवें सीजन का रोमांच अब आखिरी पड़ाव पर है. 24 मार्च यानी आज सीसीएल सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. जहां भोजपुरी दबंग और मुंबई हीरोज और तेलुगु वॉरियर्स बनाम कर्नाटक बुलडोजर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जानिए दोनों मुकाबलों को आप टीवी और मोबाइल पर आप कब और कहां देख सकते हैं. साथ ही मैच से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल्स.
टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 4 सेमीफाइनल में पहुंची हैं. सभी टीमों के बीच 16 मैच खेले गए हैं. पहला सेमीफाइनल भोजपुरी दबंग और मुंबई हीरोज के बीच होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में तेलुगु वॉरियर्स बनाम कर्नाटक बुलडोजर की टीम आमने सामने होंगी. दोनों सेमीफाइनल सेमीफाइनल मैच डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे.
पहला सेमीफाइनल मैच (CCL Semi Final-1)
टीम - भोजपुरी दबंग बनाम मुंबई हीरोज (Bhojpuri Dabanggs vs Mumbai Heroes)
तारीख - 24 मार्च 2023
समय - दोपहर 2.30 बजे
जगह - डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (विशाखापट्टनम)
स्क्वाड -
मुंबई हीरोज फुल स्क्वॉड (Mumbai Heroes Full Squads)
सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी, सोहेल खान, बॉबी देओल, जय भानुशाली, साकिब सलीम, शब्बीर अहलूवालिया, राजा भेरवानी, शरद केलकर, अपूर्व लखिया, समीर कोचर, सिद्धांत मुले, माधव देओचके, फ्रेडी दारुवाला, वत्सल सेठ, आदर्श बालकृष्ण, रजनीश दुगली , निशांत दहिया, नवदीप तोमर, संदीप जुवाटकर, जतिन सरना और अमित सियाल.
भोजपुरी दबंग टीम
मनोज तिवारी, रवि किशन, विक्रांत सिंह, आदित्य ओझा, असगर खान, अयाज खान, जय यादव, विकास सिंह विरप्पन, अजॉय शर्मा, शैलेश सिन्हा, दिनेश लाल यादव, प्रवेश लाल यादव, उदय तिवारी, अंशुमान सिंह राजपूत, खेसारी लाल यादव, विकास झा, बैवाव राय और सुधीर सिंह.
दूसरा सेमीफाइनल मैच (CCL Semi Final -2)
टीम - तेलुगु वॉरियर्स बनाम कर्नाटक बुलडोजर (Karnataka Bulldozers vs Telugu Warriors)
तारीख - 24 मार्च 2023
समय - शाम 7 बजे से
जगह - डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (विशाखापट्टनम)
स्क्वाड - कर्नाटक बुलडोजर फुल स्क्वॉड (Karnataka Bulldozers Full Squads)
प्रदीप, राजीव एच, सुदीप किच्चा, सुनील राव, जयराम कार्तिक, प्रताप, प्रसन्ना, शिव राजकुमार, गणेश, कृष्ण, सौरव लोकेश, चंदन, अर्जुन योगी, निरुप भंडारी, नंद किशोर और सागर गौड़ा.
तेलुगु वारियर्स
अखिल अक्किनेनी, सचिन जोशी, अश्विन बाबू, धरम, आदर्श, नंदा किशोर, निखिल, रघु, सम्राट, तारक रत्न, तरुण, विश्व, प्रिंस, सुशांत, खय्यूम और हरीश.
CCL 2023 के सेमीफाइनल मुकाबलों को टीवी पर प्रसारण कैसे देखें? ( How to watch Celebrity Cricket League CCL 2023 live Broadcast?)
क्रिकेट प्रशंसक सीसीएल 2023 के सेमीफाइल मैचों का सीधा प्रसारण नीचे दिए गए चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं,
ज़ी अनमोल सिनेमा - हिंदी
और चित्र - अंग्रेजी
ज़ी थिराई - तमिल
ज़ी सिनेमालू - तेलुगु
ज़ी पिचर - कन्नड़
फूल टीवी - मलयालम
पीटीसी पंजाबी - पंजाबी
ज़ी बांग्ला सिनेमा - बांग्ला
ज़ी बाइस्कोप - भोजपुरी
CCL 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें? (How to watch Celebrity Cricket League CCL 2023 live streaming?)
क्रिकेट फैंस सीसीएल के दोनों सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग Zee5 ऐप पर देख सकते हैं.