Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर यूपी में आंदोलन, लखनऊ में हजारों कर्मचारियों ने भरी हुंकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1756754

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर यूपी में आंदोलन, लखनऊ में हजारों कर्मचारियों ने भरी हुंकार

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अब उत्तर प्रदेश में भी कर्मचारी और पेंशनर्स आंदोलन पर उतर आए हैं. केंद्र और राज्य के कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चा बनाकर सरकार पर दबाव बनाया है.

 

old pension scheme

OPS vs NPS: लखनऊ/मयूर शुक्ला : उत्तर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज होने लगी है. पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को लखनऊ के नॉर्दर्न रेलवे स्टेडियम में हजारों की संख्या में कर्मचारी जुटे. राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने हुंकार रैली निकालकर अपनी आवाज बुलंद की.

पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के लिए केंद्र और राज्य कर्मचारियों का ये संयुक्त मंच है. दावा किया जा रहा है कि पुरानी पेंशन को लेकर ये अभी तक की सबसे बड़ी रैली है. इस महा रैली के दौरान केंद्र स्तर पर दिल्ली में किसी बड़े आंदोलन की घोषणा भी की जा सकती है. हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले भी यह एक राजनीतिक मुद्दा बना था और अब लोकसभा चुनाव से पहले फिर से पेंशन बहाली की मांग उठाई जा रही है.

Trending news