नई दिल्ली: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद 'रावण' (Chandra Shekhar Azad 'Ravan') ने रविवार को एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए बड़ा दावा ​कर दिया. चंद्रशेखर ने कहा कि अगर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) 2022 यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) में उनका साथ दें तो 2024 के लोकसभा चुनाव में वह उन्हें भारत का प्रधानमंत्री बनवा देंगे. उनके अंदर इतनी क्षमता है. चंद्रशेखर ने यह भी दावा कर दिया कि उत्तर प्रदेश के 20 फीसदी दलित मतदाताओं में से 17 फीसदी आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) को वोट देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश यादव की अजीबोगरीब आंकड़ेबाजी- बिना चुनाव ही समाजवादी पार्टी को दिलवा दे रहे 300 सीटें 


चंद्रशेखर आजाद 'रावण' ने कहा कि मायावती ने मुझे सिरे से नकार दिया है. उनकी पार्टी बसपा अपना काम कर रही है और हम अपना कर रहे हैं. कांशीराम की राजनीतिक विरासत मायावती के पास है तो सैद्धांतिक विरासत हम संभाल रहे हैं. हमने कांशीराम के सभी सिद्धांतों का पालन किया है. बहन जी अब सक्रिय राजनीतिक से रिटायर हो चुकी हैं. 'रावण' ने कहा कि मैं सिर्फ दलितों का नहीं देश के हर गरीब, दबे-कुचले, प्रताड़ित का नेता हूं. हर गरीब अपने आप में चंद्रशेखर को देखता है.


सपा के मजबूत किले में BJP की सेंधमारी, CM योगी के साथ आएंगे मुलायम के करीबी सुखराम यादव!


आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, ''मैं लोगों के सुख-दुख का साथी और हमदर्द बनना चाहता हूं, क्‍योंकि दूसरे नेता तो धोखा देते हैं. राजनीति में 90 प्रतिशत लोग सिर्फ इस सोच के साथ आ रहे हैं कि उन्‍हें पद, पैसा और पावर मिल जाएगा. जबकि हम लोग परिवर्तन की सोच लेकर आए हैं. आजादी के 70 साल बाद भी दलित गटर में उतरकर गंदगी साफ कर रहे हैं और हर साल कई मौतें होती हैं. उनको कोई पूछने वाला कोई नहीं है.'' चंद्रशेखर आजाद 'रावण' ने योगी सरकार को भी निशाने पर लिया.


UP में मंत्रियों-विधायकों के कामकाज का फीडबैक ले रही BJP, लगेगा 'काम नहीं तो टिकट नहीं' फॉर्म्यूला


चंद्रशेखर ने कहा, ''आज उत्‍तर प्रदेश दलित उत्‍पीड़न, महिला अपराध और हत्‍या की घटनाओं में देश में नंबर वन राज्‍य बन चुका है. इस सरकार में किसी को सच बोलने की आजादी नहीं है. मीडिया बोलती है तो उनके संस्‍थानों में छापे पड़ जाते हैं. भाजपा चुनाव से पहले दलितों को हिंदू बताती है और चुनाव जीतने पर इन्‍हीं दलितों का खाल उधेड़ती है.'' आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी की संभावनाओं के बारे में पूछने पर 'रावण' ने कहा, हमारा संगठन हर जगह मौजूद है. हम यूपी की सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.


WATCH LIVE TV