सांसद Azam Khan की बढ़ी मुश्किलें, तीन मुकदमों में चार्ज फ्रेम, लगे हैं ये आरोप
रामपुर सांसद आजम खान पर एमपी-एमएलए कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के दौरान आपत्तिजनक, अमर्यादित भड़काऊ भाषण देने और आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामलों में आरोप तय किए हैं.
रामपुर: रामपुर सांसद आजम खान (SP MP Azam Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही हैं. सपा सांसद के खिलाफ अब तीन और मुकदमे सुनवाई पर आ गए हैं. इन तीनों मामलों में कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं. दरअसल, रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आपत्तिजनक, अमर्यादित भड़काऊ भाषण देने और आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में सांसद पर आरोप तय किए हैं. बता दें कि बीती 30 अक्टूबर को भी कोर्ट ने आजम के खिलाफ 14 साल पुराने SC-ST एक्ट के मुकदमे में आरोप तय किए थे.
ये हैं वो तीन मामले
17वें लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान ने जिले भर में अपनी जनसभाएं की थीं. जिन मुकदमो में आरोप तय हुए हैं उनमें से एक जनसभा नौ अप्रैल 2019 को बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टांडा हुरमतनगर में की थी. इसमें अमर्यादित और भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था. जिसके बाद रामपुर सांसद के खिलाफ बिलासपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था. जबकि दूसरा मामला खजुरिया थाने में दर्ज हुआ था. इसमे सांसद पर 13 अप्रैल 2019 को अहरो गांव में जनसभा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करने का आरोप था. वहीं, तीसरा मुकदमा 23 अप्रैल 2019 का था, जिसमें मतदाताओं को पुलिस के खिलाफ भड़काने का आरोप लगा था.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव: पूर्व CM हरीश रावत का बयान, कहा- राजनीति से ले लूंगा संन्यास अगर...
22 नवंबर को अगली सुनवाई
जिला शासकीय अधिवक्ता अरुण प्रकाश सक्सेना ने बताया कि एमपी-एलएलए कोर्ट से आचार संहिता उलंघन के तीनों मामलों में सांसद आजम खान के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. इस दौरान सांसद की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई. उन्हें आरोप पढ़कर सुनाए गए. अब तीनों मुकदमों में 22 नवंबर को अदालत में सुनवाई होगी.
कई मामलों में दर्ज हैं केस
बता दें कि आजम खान के खिलाफ 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. वहीं, उनके बेटे अब्दुल्ला पर भी कई मामलों में केस दर्ज हैं. जमीन हड़पने, फर्जी कागजात बनवाने समेत अन्य कई मामलों में उत्तर प्रदेश की अलग-अलग अदालतों में केस चल रहे हैं. लंबे वक्त से दोनों उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद हैं. हाल ही में जब आजम खान की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. हालांकि, स्वास्थ में सुधार होने के बाद उन्हें वापस जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. बता दें कि बीते साल दिसंबर में ही आजम खान की पत्नी तजीन को जमानत मिली थी और वह जेल से बाहर आई थीं.
ये भी पढ़ें- BJP के मिशन उत्तराखंड को काउंटर करेगी AAP, माहौल गरमाने कुमाऊं जा रहे भगवंत मान