सांसद व CM रहते मुलायम-अखिलेश आजमगढ़ के लिए जो न कर सके, वह काम मुख्यमंत्री योगी ने कर दिखाया
मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव आजमगढ़ के सांसद रहे और दोनों यूपी के मुख्यमंत्री भी रहे. लेकिन आजमगढ़ को विश्वविद्यालय नहीं मिला. साल 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा की.
आजमगढ़: आजमगढ़ में आगामी 13 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Azamgarh Visit) के हाथों राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी जानी है. इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने आजमगढ़ पहुंचे थे. उन्होंने विश्वविद्यालय (Azamgarh University) निर्माण स्थल पहुंचकर गृहमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया. इस विश्वविद्यालय का निर्माण यूपी पीडब्ल्यूडी की देखरेख में होगा. आजमगढ़ विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए योगी सरकार ने 10805.48 लाख रुपए बजट का प्रावधान किया है.
हाथी की गद्दी से गिरकर साइकल की सीट पर कूदे दो नेता बनेंगे अखिलेश की जीत के 'घोड़े'
आजमगढ़ वासी लंबे समय से जिले में विश्वविद्यालय की मांग कर रहे थे. इसको लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन भी हुए. इस दौरान कई सरकारें आयीं और चली गयीं. मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव आजमगढ़ के सांसद रहे और दोनों यूपी के मुख्यमंत्री भी रहे. लेकिन आजमगढ़ को विश्वविद्यालय नहीं मिला. साल 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा की. मोहब्बतपुर में जमीन फाइनल हो गई. इस स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए 52.27 एकड़ जमीन का आवंटन हुआ है.
केशव मौर्य ने राजभर और उनकी पार्टी को बताया 'वोट कटवा', कहा- BJP को फर्क नहीं पड़ता
इस बीच, मार्च 2021 के अंत में प्रशासन ने सदर तहसील के यशपालपुर गांव (आजमबांध) में विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की. इस विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का शुभारम्भ 1 महीने पहले ही हो जाना था, लेकिन भारी बरसात के कारण निर्माण स्थल पर पानी लग गया, जिस कारण शिलान्यास लेट हो गया. बीते 1 नवंबर को यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दो दिवसीय दौरे पर आजमगढ़ आयी थीं. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
कांग्रेस के हरीश रावत जी, आपकी पूजा भक्ति और मोदी की पूजा अहंकार... आखिर ऐसा क्यों?
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकर 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले आजमगढ़ की जनता को विश्वविद्यालय का तोहफा देना चाहती है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 नवंबर को विश्वविद्यालय का भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे. इन्हीं तैयारियों को परखने के लिए CM योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ के दौरे पर थे. आजमगढ़ जिला मुख्यालय से विश्वविद्यालय की दूरी करीब 16 किमी होगी. गाजीपुर में बन रहे हाईवे से आजमगढ़ विश्वविद्यालय के मार्ग को जोड़ा जाएगा. इस सड़क के निर्माण में कुल 934 लाख रुपये का अनुमानित खर्च आएगा.
माफिया मुख्तार पर मुहर: राजभर ने तय किया उनके गठबंधन से मऊ का टिकट पाएंगे मुख्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आजमगढ़ की जो पहचान पहले थी, जिसके कारण यहां के लोगों को दूसरी जगहों पर होटल में कमरे नहीं मिलते थे. वही आजमगढ़ आज विकास की राह पर अग्रसर है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जिले के विकास को गति मिलेगी. यहां का एयरपोर्ट जल्द शुरू होगा, यूनिवर्सिटी का शिलान्यास 13 नवंबर को होगा जो आजमगढ़ को नई पहचान देगा.
WATCH LIVE TV