CM योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- चुनाव में भी उनको घर में दुबका देना, कहना 'बबुआ ये ट्विटर ही वोट भी दे देगा...'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1022584

CM योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- चुनाव में भी उनको घर में दुबका देना, कहना 'बबुआ ये ट्विटर ही वोट भी दे देगा...'

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  पर तंज कसा है. इटावा में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोनाकाल में ये लोग ट्विटर पर खेल रहे थे, अब इनसे कहना बबुआ ट्विटर ही वोट देगा. 

CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

इटावा: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. चुनाव करीब आते ही नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  पर तंज कसा है. इटावा में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोनाकाल में ये लोग ट्विटर पर खेल रहे थे, अब इनसे कहना बबुआ ट्विटर ही वोट देगा. 

विपक्ष पर जमकर साधा निशाना 
इशारों ही इशारों में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में मैं आपके जिले में दो-दो बार आया था. जब पूरी भाजपा व उसके कार्यकर्ता लोगों की सेवा कर रहे थे, तब पूरा विपक्ष होम-आइसोलेशन में था. विपक्ष के जो लोग, जो आपके दुख में साथ नहीं हो सकते, वो कभी आपके नहीं हो सकते. 

उन्होंने कहा कि इटावा की जनता ने कोरोना का टीका लगाकर अपना फैसला दे दिया है, लेकिन इसी इटावा के कुछ लोग कोरोना टीके का विरोध करते हैं. जो लोग आपके दुख के समय घरों में दुबके थे, उन्हें आप चुनाव के समय घर में बंद रहने के लिए मजबूर कर दीजिएगा. सीएम ने कहा कि उनको वक्त आने पर उसी प्रकार से जवाब दिए जाने की आवश्यकता है, जैसे वो लोग आपके संकट के समय में घर तक सीमित थे, ट्विटर तक सीमित थे. उनसे कहना कि बबुआ ये ट्विटर ही वोट भी दे देगा.

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news