योगी सरकार का 6 साल में पांच लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी देने का दावा, जानें दावों में है कितना दम
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर मिशन मोड में काम करेगी. यहां उल्लेखनीय है कि पिछले 6 साल में योगी सरकार ने साढ़े 5 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी दी है.
अजीत सिंह/लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं से चयनित 795 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे. इनमें चिकित्सा अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक उद्यान निरीक्षक (वर्ग-3), अपर जिला सूचना अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक शामिल हैं. इस मौके पर सीएम ने कहा कि उत्तरप्रदेश मे कार्य करना एक गौरव की बात है. ये माना जाता है जिसने यहां कार्य किया वह देश में कही भी कार्य कर सकता है. ये कार्मिको की धारणा है. उत्तरप्रदेश में शासन की नीतियों के आधार पर कार्य करना बड़ी जिम्मेदारी होती है. शासन की छवि कार्मिकों के आचरण से ही मजबूत होती है. हमारी टीम ने केंद्र और राज्य के योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत उतारने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य किया. इससे उत्तरप्रदेश के विकास की गति तेज हुई,आज उत्तरप्रदेश के बारे में लोगों की धारणा बदली है.
यह भी पढ़ें: मथुरा: शाही ईदगाह के सर्वे पर लगी रोक, 11 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
यहां उल्लेखनीय है कि पिछले 6 साल में योगी सरकार ने साढ़े 5 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी दी. योगी 2.0 में भी मिशन रोजगार के तहत हजारों लोगों को सरकारी नौकरी दी गई.
तारीख नियुक्ति
29 अगस्त 2022 573 जूनियर इंजीनियर्स संविदा
30 सितंबर 2022 332 आबकारी आरक्षी संविदा
4 अक्टूबर को 2022 109 महिला आबकारी आरक्षी
20 नवंबर 2022 1354 स्टाफ नर्स
16 दिसंबर 2022 431 वरिष्ठ प्राविधिक सहायक
18 दिसंबर 2022 1395 प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक
26 फरवरी 2023 9,055 उप निरीक्षक नागरिक, पुलिस प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी
17 मार्च 2023 496 लोक सेवा आयोग के अधिकारियों को नियुक्ति पत्र
5 अप्रैल 2023 795 चिकित्सा अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक उद्यान निरीक्षक (वर्ग-3), अपर जिला सूचना अधिकारी एवं कनिष्ठ अधिकारी को नियुक्ति पत्र.
WATCH: रमजान के दिनों में मुस्लिम समुदाय में वायरल हुआ अनोखा वीडियो, मौलाना कारी इसहाक गोरा ने बताई सच्चाई