खुशखबरी: सीएम योगी और अनुराग ठाकुर ने गोरखपुर अर्थ स्टेशन का किया शुभारंभ, भोजपुरी में भी होंगे कार्यक्रम
सीएम योगी व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार शाम गोरखपुर दूरदर्शन के अर्थ स्टेशन के लोकार्पण के साथ ही 3 रिले केंद्रों का भी वर्चुअल शुभारंभ किया. गोरखपुर दूरदर्शन से 1 घण्टे भोजपुरी कार्यक्रमों का प्रसारण 11 दिसंबर से होगा.
गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister of Information and Broadcasting) आज गोरखपुर पहुंचें. सीएम योगी और कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने वहां दूरदर्शन केंद्र में अर्थ स्टेशन और 3 एफएम (FM) केंद्र का लोकार्पण किया. यह कार्यक्रम राप्तीनगर में स्थित दूरदर्शन कैम्पस में आयोजित हुआ. बता दें कि गोरखपुर दूरदर्शन केंद्र (Doordarshan Kendra Gorakhpur) को सीएम योगी की पहल से बड़ी सौगात मिली है. भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दूरदर्शन गोरखपुर के भू उपग्रह केंद्र को 7 करोड़ की लागत से बनवाया है. बता दें, यह प्रदेश का दूसरा अर्थ स्टेशन (Earth Station) होगा.
सीएम योगी ने एफएम रिले केंद्रों का भी किया वर्चुअल शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार शाम गोरखपुर दूरदर्शन के अर्थ स्टेशन के लोकार्पण के साथ ही एफएम रिले केंद्र इटावा, गदानिया लखीमपुर खीरी और नानपारा बहराइच का भी वर्चुअल शुभारंभ किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने घोषणा की कि 11 दिसंबर से इस अर्थ स्टेशन के जरिए प्रतिदिन 1 घण्टे के भोजपुरी कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू किया जाएगा. साथ ही उन्होंने आने वाले समय में सुल्तानपुर, रामपुर और महराजगंज में एफएम ट्रांसमीटर की स्थापना का भी ऐलान करते हुए कहा कि अगले 2 साल में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में एफएम की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब यूपी की जनता अपनी भाषा भोजपुरी में कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे. इससे राज्य की कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.
1 करोड़ से अधिक आबादी को होगा फायदा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज लोकार्पित हो रहे चारों प्रोजेक्ट पर करीब 25 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इटावा, लखीमपुर और बहराइच में लगे 10-10 किलोवाट के एफएम ट्रांसमीटर से एक करोड़ से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी. साथ ही अर्थ स्टेशन गोरखपुर से लखनऊ, दिल्ली और देश के अन्य केंद्र सीधे जुड़ जाएंगे. जबकि, पहले यहां कार्यक्रम रिकॉर्ड करके लखनऊ केंद्र भेजना पड़ता था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम से आकाशवाणी का खोया गौरव वापस दिलाया है. इसमें सुदूर गांवों की भी प्रेरणादायी गाथाएं सुनाई देती हैं. उन्होंने कहा कि अगर आपका कंटेंट अच्छा है तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दुनिया उसे देखने-सुनने को तैयार रहती है.
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कोरोनाकाल में सीएम योगी के कार्यों को सराहा
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने सीएम योगी की सराहना करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य को संकट से बचाने का कार्य योगी आदित्यनाथ ने किया. कोई दिन ऐसा नहीं रहा जब वह नए जिलों के दौरों, अधिकारियों के साथ महामारी से निपटने की रणनीति बनाने में न जुटे रहे हों. यही नहीं टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर भारत की शान बढ़ाने वाले न सिर्फ यूपी के बल्कि पूरे देश के खिलाड़ियों को योगी जी ने 31 करोड़ रुपये से अधिक नकद राशि देकर सम्मानित किया. योगी आदित्यनाथ की ही पहल है कि उत्तर प्रदेश में पहली बार खेल विश्वविद्यालय बन रहा है. ठाकुर ने बताया कि दूरदर्शन की तरफ से प्रतिवर्ष राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल लेक्चर का प्रसारण किया जाता है और इस बार का व्याख्यान योगी आदित्यनाथ का होगा. केंद्रीय मंत्री ने कोरोना काल में दो वैक्सीन उपलब्ध कराने और देश की 80 करोड़ जनता को लगातार 15 महीनों तक मुफ्त राशन देने के लिए पीएम मोदी के प्रति भी आभार जताया.
पूरी हुई पूर्वी यूपी की चार दशक पुरानी मांग
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर दूरदर्शन को अर्थ स्टेशन की सौगात देने पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि, उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों की चार दशक पुरानी मांग पूरी कर दी है. इसका लाभ उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार और नेपाल तक के लोगों को मिलेगा. साथ ही सीमाई क्षेत्र में होने वाले भारत विरोधी दुष्प्रचार को रोकने में भी यह केंद्र बड़ी भूमिका निभाएगा. सीएम योगी ने बहराइच, इटावा और लखीमपुर में एफएम रिले केंद्र की सुविधा देने पर भी केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया.
समारोह को सांसद रवि किशन शुक्ल, महानिदेशक दूरदर्शन मयंक अग्रवाल, महानिदेशक आकाशवाणी एन वेणुधर रेड्डी ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर महापौर सीताराम जायसवाल, विधायकगण डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, डॉ विमलेश पासवान, फतेह बहादुर सिंह, महेंद्रपाल सिंह, बिपिन सिंह, शीतल पांडेय, संत प्रसाद, संगीता यादव, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, दूरदर्शन अपर महानिदेशक एमएस अंसारी, उप महानिदेशक उत्तरी क्षेत्र आदित्य चतुर्वेदी, गोरखपुर केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख ब्रजेन्द्र नारायण आदि मौजूद रहे.
WATCH LIVE TV