UP DA DR Hike:यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) 1 जनवरी, 2022 के प्रभाव से बढ़ाया गया है. इसलिए सबको एरियर भी मिलेगा. आदेश के हिसाब से जनवरी से जून कुल छह महीने का एरियर जुलाई की बढ़ी सैलरी और पेंशन के साथ अगस्त मे आएगा.
Trending Photos
UP Goverment Employees DA Hike:रक्षा बंधन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम योगी ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. यह वृद्धि 1 जनवरी 2022 से ही प्रभावी होगी. इसका लाभ उत्तर प्रदेश के 16 लाख सरकारी कर्मचारी, शिक्षक वगैरह और 11.52 लाख पेंशनर्स को मिलेगा.
#UPCM @myogiadityanath ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 01 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है।@UPGovt @spgoyal @navneetsehgal3 @sanjaychapps1 pic.twitter.com/xlYRgghVSo
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 22, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दर 31 प्रतिशत से 34 प्रतिशत करने का फैसला लिया है. महंगाई भत्ता का लाभ मौजूदा सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा. इसके अलावा रिटायर्ड कर्मचारियों यानी पेंशनर्स को महंगाई भत्ते का लाभ मिलता है.
यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) 1 जनवरी, 2022 के प्रभाव से बढ़ाया गया है. इसलिए सबको एरियर भी मिलेगा. आदेश के हिसाब से जनवरी से जून कुल छह महीने का एरियर जुलाई की बढ़ी सैलरी और पेंशन के साथ अगस्त मे आएगा.
68th National Film Awards: बिजनौर का यह लड़का बॉलीवुड में मचा रही धमाल, लगा चुका है अवार्ड्स की झड़ी
WATCH LIVE TV