लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi Adityanath) 26 नवंबर को रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) के दौरे पर रहेंगे. श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी. सीएम सामूहिक विवाह आयोजन में शामिल होंगे. जीआईसी के मैदान में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह में सीएम योगी वर-वधू कोआशीर्वाद देंगे. 


पांचों जिलों के श्रमिकों की बेटियों का विवाह आयोजित

अयोध्या मंडल (Ayodhya mandal) के पांचों जिलों के श्रमिकों की बेटियों का विवाह आयोजित किया जाएगा. खबरों के मुताबिक 3000 से ज्यादा जोड़े विवाह बंधन में बनेंगे. अयोध्या मंडल में अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा. सीएम योगी का अयोध्या धाम में दर्शन पूजन करने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. वह विकास योजनाओं की समीक्षा करने के साथ बैठक भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

 

दीपावली पर अयोध्या गए थे सीएम योगी

इससे पहले सीएम योगी छोटी दीपावली के मौके पर अयोध्या पहुंचे थे. सीएम योगी ने अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम (Deepotsav Samaroh) में शामिल हुए. दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि पर रामलला के दर्शन किए. उन्होंने इससे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा अर्चना की थी.