CM योगी का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद ऐलान, जनहानि पर 4 लाख की मदद, घर क्षतिग्रस्त होने पर मिलेगा मकान
UP Flood News: सीएम योगी ने ऐलान किया है कि जनहानि होने पर 4 लाख की आर्थिक सहायता की जायेगी. साथ ही जिनके आवास पानी की वजह से क्षतिग्रस्त हुये हैं, उनको CM मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिये जायेंगे.
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. जिसके बाद उन्होंने ऐलान किया है कि जनहानि होने पर 4 लाख की आर्थिक सहायता की जायेगी. साथ ही जिनके आवास पानी की वजह से क्षतिग्रस्त हुये हैं, उनको CM मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिये जायेंगे. बाढ़ से पीड़ितों के की मदद के लिए अधिकारी लगातार वहां मौजूद रहेंगे. बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच समेत कई जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
सीएम योगी का बलरामपुर दौरा
सीएम योगी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे के दौरान बलरामपुर में कहा कि इस वर्ष अप्रत्याशित रूप से बाढ़ आई है, पहले सूखा का संकट था,लेकिन इस वर्ष यह बाढ़ और अतिवृष्टि अप्रत्याशित रूप से हमारे सामने आए हैं.बलरामपुर के 280 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. आज बाढ़ के सम्बंध में सुबह ही बैठक बुलाई थी,जिसमें निर्देश दिये हैं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जाए.
उन्होंने कहा,बलरामपुर में संकट ज्यादा है,गोंडा बलरामपुर का मुख्य सम्पर्क मार्ग कट गया है,इसी तरह उतरौला का सम्पर्क मार्ग कट गया, तत्काल राहत देने के निर्देश दिए हैं,जनहानि पर 4 लाख आर्थिक सहायता,जिन के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं,उन्हें मुख्यमंत्री आवास उपलब्ध करवाया जाए और किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए. साथ ही जिनकी फसल बाढ़ में नष्ट हुई है, उनके लिए सर्वे रिपोर्ट बनाने को कहा गया है. जैसे ही रिपोर्ट आ जायेगी. सरकार उस फसल हानि की भी सहायता करेगी. सीएम योगी ने कहा, आपदा में सरकार आपके साथ है,यही विश्वास दिलाने मैं यहां आया हूं.
श्रावस्ती के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे सीएम योगी
इसी क्रम में सीएम योगी ने श्रावस्ती के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का भी दौरा किया. उन्होंने कहा कि पहले बाढ़ का समय 15 सितंबर तक माना जाता था,लेकिन ये पहली बार हुआ जो इस अक्टूबर के माह में बाढ़ आई है,ये अप्रत्याशित है,अकेले श्रावस्ती में 114 गांव प्रभावित हैं,जिसमे 50 गांव ज्यादा प्रभावित हैं. बाढ़ नियंत्रण के लिए प्रशासन पहले से तैयार थी,जिन गांव में पहुंचना मुश्किल है, वहां से उन्हें सुरक्षित लाने के लिए व्यवस्था की गई है.
राहत सामग्री वितरण का पर्याप्त व्यवस्था करवाई गई है,पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पहले से निर्देशित किया गया था. पर्याप्त मात्रा में सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है,पीड़ितों तक अविलंब सहायता हो इसके निर्देश दिए गए हैं,लापरवाही कतई न हो निर्देशित किया गया है. इस वर्ष करीब 15 जनपदों में बाढ़ ने प्रभावित किया है. मैं आश्वस्त करने आया हूं कि किसी भी आपदा में सरकार आपके साथ खड़ी है.