निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी का चंदौली दौरा, जनपद को देंगे 1 हजार करोड़ रुपये की सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1426614

निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी का चंदौली दौरा, जनपद को देंगे 1 हजार करोड़ रुपये की सौगात

नगर निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को चंदौली दौरे पर आ रहे हैं. यहां वह कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस बीच प्रशासन खास तौर पर अलर्ट है.

निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी का चंदौली दौरा, जनपद को देंगे 1 हजार करोड़ रुपये की सौगात

संतोष जायसवाल/चंदौली: 6 नवंबर को सीएम योगी चंदौली जनपद के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह जनपद को 1000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे. कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. बताया जा रहा है कि जनपद की दो बड़ी परियोजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिलान्यास करेंगे.इनमें पड़ाव से नेशनल हाइवे 2 तक सिक्स लेन हाइवे और चंदौली जिला मुख्यालय से सकलडीहा होकर गाजीपुर के सैदपुर तक फोर लेन हाइवे प्रमुख है. 

लाभार्थियों को देंगे प्रमाण पत्र
सीएम योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लगाए गए स्टाल का निरिक्षण करेंगे और 14 विभिन्न योजनों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे. इस दौरान सीएम योगी एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे. तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह चंदौली के महेद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज ग्राउंड पर पहुंची. राज्यसभा सांसद ने सभा स्थल का निरिक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों नेताओं को दिशा निर्देश दिए. राज्यसभा सांसद ने कहा सीएम योगी जनपद को एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास की सौगात देंगे. जनपद में कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होगा. योगी सरकार के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का विकास हो रहा हैं, इसमें चंदौली सबसे आगे रहेगा.

यह भी पढ़ें: Gola Gokarannath Election:कल होगा जीत-हार का फैसला, काउंटिंग की तैयारी पूरी
स्थानीय प्रशासन सतर्क
सीएम की जनसभा में जनपद के आसपास के जिलों से भी लोग पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. वहीं जिला प्रशासन एवं अन्य सभी सरकारी विभाग भी मुस्तैद है. दरअसल सीएम निकाय चुनाव को लेकर भी काफी सक्रिय हैं. वह जमीनी स्तर पर विकास कार्यों का निरीक्षण भी कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन सीएम के दौरे को लेकर विशेष सतर्क है.

Trending news