राम मंदिर में 1 जून से शुरू होगा गर्भ गृह का निर्माण, सीएम योगी रहेंगे मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1191603

राम मंदिर में 1 जून से शुरू होगा गर्भ गृह का निर्माण, सीएम योगी रहेंगे मौजूद

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. पूरे देश की निगाहें मंदिर निर्माण पर पर टिकी हुई हैं. समय-समय पर तस्वीरें भी सामने आती हैं. अब राम मंदिर में गर्भ गृह का निर्माण शुरू होना है.

राम मंदिर में 1 जून से शुरू होगा गर्भ गृह का निर्माण, सीएम योगी रहेंगे मौजूद

अजीत सिंह/लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. पूरे देश की निगाहें मंदिर निर्माण पर पर टिकी हुई हैं. समय-समय पर तस्वीरें भी सामने आती हैं. अब राम मंदिर में गर्भ गृह का निर्माण शुरू होना है. आगामी 1 जून से अयोध्या में गर्भ गृह बनना शुरू हो जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे. विधि विधान से पूजन के साथ गर्भ गृह का निर्माण शुरू होगा. 

इन गलत आदतों को आज ही छोड़ दें, वरना कम उम्र में ही हो जाएंगे बहरेपन के शिकार, जानें बचाव के तरीके

राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने दी जानकारी
मीडिया से बातचीत करते हुए राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया, "अयोध्या के विजन डॉक्यूमेंट को भी योगी सरकार ने जारी कर दिया है. 25 हजार करोड़ की परियोजनाएं अयोध्या में चल रही हैं. सरयू नदी पर रिवरफ्रंट की बात हो या फिर श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो, राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज हो, अयोध्या धाम का बस स्टैंड हो, रेलवे स्टेशन हो, ऐसा निर्माण किया जा रहा है कि राम भक्त जब अयोध्या पहुंचेंगे तो 40 किलोमीटर पूरब और 40 किलोमीटर पश्चिम से आने वाले भक्त पहले ही जान जाएंगे कि वो राम नगरी अयोध्या में आ रहे हैं."

PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में जल्द आ सकती है 11वीं किस्त, अब तक नहीं किया ये काम तो अटक सकते हैं पैसे

गर्भ गृह का निर्माण होगा खास
उन्होंने कहा, "पीएम मोदी और सीएम योगी राम भक्तों के लिए अयोध्या में ऐसा निर्माण कराना चाहते हैं, जो त्रेतायुग वाली अयोध्या, भव्य अयोध्या जैसी हो. उन्होंने बताया कि राम कथा संग्रहालय में दुनिया भर की भगवान राम से जुड़ी वस्तुएं रखी जा रही हैं. निर्माण ऐसा हो रहा है जिससे भगवान सूर्य की रोशनी सीधे विराजमान रामलला पर पड़ेगी. साथ ही पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की रोशनी भी भगवान राम पड़ेगी. 1 जून का दिन राम भक्तों के लिए बड़ा दिन है, इस दिन रामलला के गर्भ गृह का निर्माण शुरू होगा, जिसमें यूपी के सीएम मौजूद रहेंगे. दिसंबर 2023 तक रामलला का राम भक्तों को दर्शन मिलने लगेगा."

WATCH LIVE TV
 

Trending news