सुनील सिंह/संभल: यूपी के जिले संभल मे आज AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा के लिए लगवाए गए पोस्टर और विज्ञापनों में पौराणिक क्षेत्र संभल को गाजियों की धरती लिखकर अयोध्या के मामले की तरह संभल मे भी विवाद खड़ा करने की कोशिश की है. जबकि बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल को पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए संभल को धार्मिक स्थल के तौर पर विकसित किए जाने की बड़ी घोषणा की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी ने की शिवपाल यादव से मुलाकात, गठबंधन को लेकर सस्पेंस बरकरार


विवाद को खड़ा करने की कोशिश
दरअसल आज AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को संभल क्षेत्र के सिरसी कस्बे में जनसभा आयोजित की गई है. इस जनसभा को AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी संबोधित करेंगे. ओवेसी की जनसभा में पोस्टर और विज्ञापन प्रकाशित करवाए गए हैं. इन पोस्टर्स में अयोध्या मामले की तरह संभल को गाजियों की धरती लिखकर विवाद खड़ा करने की कोशिश की गई है.


गाजियों की धरती पर गरजेंगे शेर ए हिंदुस्तान
AIMIM द्वारा लगवाए गए विवादित पोस्टर में लिखा गया है...गाजियों की धरती पर गरजेंगे शेर ए हिंदुस्तान. AIMIM अध्यक्ष ओवैसी के अयोध्या दौरे के दौरान भी अयोध्या को फैजाबाद लिखकर विवाद खड़ा करने की कोशिश की गई थी. लेकिन अयोध्या में साधु-संतो के कड़े विरोध के बाद ओवैसी को अपने होर्डिंग और पोस्टरों को फैजाबाद से हटाना पड़ा था. अब संभल को गजियों की धरती लिखकर अयोध्या की तरह संभल मे विवाद खड़ा करने की कोशिश की जा रही है.


रिश्ते फिर हुए शर्मसार, चचेरे भाई ने तीन साल की बहन को बनाया हवस का शिकार, हालत गंभीर


बकरियों ने घोड़े की पीठ पर चढ़कर की जमकर मस्ती, हरकतें देख नहीं रुकेगी हंसी


WATCH LIVE TV