Corona Cases Update: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus)  एक बार फिर तेजी से लौटता हुआ दिख रहा है. देश भर में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,016 मामले सामने आए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.73% दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.71% दर्ज किया गया है. ये आंकड़ा लगभग छह महीने में सबसे ज्यादा है, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 13,509 हो गए हैं. यूपी में 10 दिनों में कोविड के एक्टिव केस लगभग तीन गुना बढ़ गए हैं.  यूपी में https://www.mohfw.gov.in/ के मुताबिक कोविड केसों की संख्या 344 हो गई है जो कल से 40 ज्यादा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोविड मामलों की संख्या 300 के आंकड़े के पार


उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई है. ज्यादातर मामले गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, लखीमपुर खीरी और लखनऊ में पाए गए हैं.


कोरोना से देश में कुल मौतें- 6
महाराष्ट्र- तीन मौत
दिल्ली- दो मौत
हिमाचल-एक मौत


नए केस-3016
कुल केस-13509


UP Weather Upadate: फिर बिगड़ेगा मौसम! आज भी यूपी की इन जगहों पर बारिश-आंधी के साथ गिरेंगे ओले, पढ़ें IMD का अलर्ट


कोविड को लेकर छह ज़िलों में अलर्ट
यूपी में कोविड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कोविड की तैयारियों को परखने के लिए 11-12 अप्रैल को मॉकड्रिल किया जाएगा. इस मॉक ड्रिल का आयोजन लखनऊ ,कानपुर ,आगरा ,प्रयागराज, गोरखपुर ,वाराणसी में किया जाएगा.  विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. इन जिलो में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. कोविड 19 के सूचित होने वाले स्थानों पर कोविड 19 की सैंपल कराई जाए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने किए निर्देश जारी


Covid के 10 हजार से अधिक केस
वहीं पूरे देश में मार्च के आखिरी हफ्ते में कोविड के केस 10 हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 फीसदी है. अभी तक 4,41,64,815 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस संक्रमण से सचेत रहने की जरूरत है.


Aligarh: एएमयू कैंपस के हॉस्टल में मिला तमंचा, चाकू, कारतूस, छापेमारी से पहले BA का छात्र फरार, FIR