Yashasvi Jaiswal: रविवार को आईपीएल (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मात्र 62 गेंदों पर 124 रन बनाकर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने जिले का नाम किया. यशस्वी की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं. भदोही के छोटे से कस्बे के रहने वाले क्रिकेटर यशस्वी का एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें अपना खर्च निकालने के लिए मुंबई में गोलगप्पे तक बेचने पड़े थे. आज यशस्वी जयसवाल क्रिकेट के मैदान में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने साबित कर दिया कि अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरियावां नगर के रहने वाले हैं यशस्वी 
दरअसल बल्लेबाज यशस्वी भदोही जिले के सुरियावां नगर के रहने वाले है. उनके पिता एक पेण्ट हार्डवेयर की दुकान चलाते है और उनकी मां हॉउस वाइफ हैं. बचपन से ही यशस्वी को क्रिकेट का शौक था उनकी जिद थी की वह बड़े लेविल पर क्रिकेट खेलें, लेकिन घर की माली हालत ठीक न होना उनके सपनों के आड़े आ रहा था. फिर भी उसके परिजनों ने किसी तरह यशस्वी को मुंबई को भेजा. यशस्वी की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता बहुत खुश हैं.


Dehradun : पहाड़ों में बसने का मौका, उत्तराखंड सरकार बसाएगी राजधानी में ट्विन सिटी, पिथौरागढ़ में फिल्म सिटी


मां-बाप ने कही यह बात
यशस्वी की मां कंचन जायसवाल ने कहा कि मैच देखने के दौरान हम लोग तो खुशी से रोने लगे थे. जो हम चाहते थे हमारे बेटे ने वह करके दिखाया. उन्होंने कहा कि मैं यही चाहती हूं कि वह ऐसे ही मेहनत करता रहे और एक दिन वह और बड़े मुकाम पर पहुंचे. वहीं, यशस्वी के पिता भूपेंद्र जयसवाल ने कहा कि हमारा यही सपना है कि बेटे का इंडिया टीम में सिलेक्शन हो. उन्होंने आग कहा कि उनको पूरा भरोसा है कि एक दिन बेटे की मेहनत जरूर रंग लाएगी. वहीं, क्रिकेटर विराट कोहली ने भी यशस्वी की तारीफ की. विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यशस्वी की तस्वीर के साथ फोटो शेयर की और लिखा 'यह हाल के दिनों में मेरे द्वारा देखी गई सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी है, क्या टैलेंट है.'


Helmet: लापरवाह लोगों को सड़क पर यमराज से बचा रहा यह युवक, वीडियो वायरल