बरेली: यूपी के बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के डगरोली ग्राम में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमी युवक घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्राम वासियों के बीच में तीखी झड़प भी हुई. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवती का गांव के लड़के से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मृतक युवती उजाला का गांव के ही रहने वाले युवक रजनेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उनके प्रेम प्रसंग की भनक जब युवती के परिवार को लगी तो उन्होंने उसका घर से निकलना बंद कर दिया. युवती ने भी अपने प्रेमी रजनीश मिलना-जुलना बंद कर दिया. जिससे बौखला कर प्रेमी रजनीश ने बीती रात भाई के साथ जा रही युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. 


राष्ट्रीय प्रेस दिवस आज: सीएम योगी ने पत्रकारों को दी शुभकामनाएं, जानें क्यों मनाया जाता है National Press Day?


पुलिस और गांववालों में हल्की झड़प
घटना के बाद मौके पर भारी तादाद में ग्रामीण एकत्र हो गए. ग्रामीणों का कहना था घटना को अंजाम देने के बाद रजनीश अपने घर में ही छुपा हुआ था. पुलिस के ढुलमुल रवैये के चलते पहले ग्रामीण और पुलिस में तीखी झड़प भी हुई. आखिरकार हल्का बल प्रयोग करके पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया.


गिरफ्तारी के लिए टीम गठित-पुलिस
एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि युवक रजनेश की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों को गठित किया गया है जो संभावित क्षेत्र में जाकर दबिश दे रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मृतका उजाला का रजनेश से प्रेम प्रसंग था लेकिन किसी बात को लेकर दोनों अब अलग हो गए थे. उजाला ने रजनेश से मिलना-जुलना भी बंद कर रखा था. रजनीश लगातार उससे मिलने की कोशिश करता था. बीती रात लगभग 9 बजे रजनीश ने अपने भाई के साथ जा रही उजाला पर पहले तो टक्कर मारकर भाई बाइक गिराई फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को लेकर क्षेत्र में खासा रोष देखने को मिल रहा है. पुलिस ने हत्यारे आशिक रजनेश के खिलाफ थाना फतेहगंज पूर्वी में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.


पीएम मोदी देश को आज देंगे पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे की सौगात, मिराज और सुखोई दिखाएंगे करतब


WATCH LIVE TV