पीएम मोदी आज 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. ये योगी सरकार का मेगा प्रोजेक्ट है. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री का भाषण होगा. फिर आधे घंटे का Air शो होगा
Trending Photos
Purvanchal Expressway: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन करेंगे. करीब डेढ़ बजे पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के स्पेशल ट्रांसपोर्ट विमान सी 130 जे से सीधे एक्सप्रेस-वे पर लैंड करेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. ये योगी सरकार का मेगा प्रोजेक्ट है. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री का भाषण होगा फिर आधे घंटे का एयर शो होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री आम जनता को संबोधित करेंगे. दोपहर 2.40 बजे एयर शो शुरू होगा.
पूर्वांचल हाईवे पर सुल्तानपुर ज़िले के पास एयर स्ट्रिप बना है. इसी जगह पर युद्धक विमान अपना करतब दिखायेंगे. फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई, जगुआर और मिराज फ्लाईपास्ट करेंगे. योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सुल्तानपुर में उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी यूपी की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनेगा। प्रधानमंत्री ने जुलाई 2018 को एक्सप्रेस-वे की नींव रखी थी.
एक्सप्रेस-वे की खासियत
एक्सप्रेस-वे पर 13 इंटरचेंज
7 रेलवे ओवर ब्रिज,
7 दीर्घ सेतु,104 लघु सेतु
271 अंडरपास तथा 525 पुलिया
इस एक्सप्रेस-वे पर पुलिस चौकियां भी शुरू की जाएगी
एक्सप्रेसवे पर किसी भी श्रेणी का विमान उतर सकता है
हवाई पट्टी: सुल्तानपुर में 3.20 किमी लंबा व 34 मीटर चौड़ा एयर स्ट्रिप लड़ाकू विमानों के लिए
अब तक इस परियोजना में लगभग 20,500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं
8 स्थानों पर फ्यूल पंप और 4 स्थानों पर सीएनजी स्टेशन
गाजीपुर से लखनऊ आने में लगभग 6 घंटे से ज़्यादा समय लगता था अब साढ़े 3 घंटे में आप गाजीपुर जा सकते हैं और वापस आ सकते हैं
ये एक्सप्रेस-वे 341 किमी. का है
इसकी डिजाइन स्पीड 120 किमी. प्रतिघंटा है लेकिन इसकी निर्धारित स्पीड 100 किमी. प्रतिघंटा
4.5 लाख पौधों का रोपण
BJP के लिए इसलिए महत्वपूर्ण हैं पूर्वांचल
भारतीय जनता पार्टी के लिए पूर्वांचल इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का गृहजनपद गोरखपुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी इसी में शामिल है. 2014 का लोकसभा हो, या फिर 2017 का विधानसभा चुनाव, फिर 2019 चुनाव में भी यहां बीजेपी को भारी जीत मिली. उसी जीत को बरकार रखने के लिए बीजेपी का यहां पर ज्यादा जोर है.
एक जमाने में पूर्वांचल की पहचान पिछड़े इलाके के रूप में होती थी. लेकिन, भाजपा ने अब एक्सप्रेस-वे से विकास को रफ्तार देने की कोशिश है और चुनावी मौसम में बीजेपी एक्सप्रेस-वे के सहारे लखनऊ की सत्ता पाने की जुगत में है. 300 किलोमीटर से ज्यादा लंबा एक्सप्रेस-वे लखनऊ से पूर्वांचल की राह को आसान बनाने वाला एक्सप्रेस-वे बीजेपी के लिए साबित हो सकता है.
कई मायनों में अहम है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कई मायनों में अहम है. राजनीति में कहा जाता है कि लखनऊ का रास्ता पूर्वांचल से होकर गुजरता है और पूर्वांचल में एक्सप्रेस-वे को भुनाने की बीजेपी जोरशोर से तैयारी कर रही है. विकास के इसी मॉडल के सहारे बीजेपी पूर्वांचल पर पकड़ बनाने की कोशिश में जुटी है.
एक्सप्रेस-वे से करीब 9 जिले के लोगों को होगा फायदा
यह एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के विकास की रफ्तार को तेज कर देगा. इससे करीब 60 लाख लोगों को रोजगार मिलने का रास्ता साफ होगा. एक्सप्रेस-वे से करीब 9 जिले के लोगों को फायदा पहुंचेगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सहारे बीजेपी पूर्वांचल में अपनी घेरेबंदी मजबूत करेगी. विकास मॉडल का प्रचार करेगी और 2022 में सत्ता पर दोबारा काबिज होने की भरपूर कोशिश भी होगी. अब देखना ये होगा कि एक्सप्रेस-वे की रफ्तार से बीजेपी को कितनी धार मिलती है.
WATCH LIVE TV