CSK Vs GT Final Playing 11 : धोनी और हार्दिक पांड्या इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं मैदान में, इन पर रहेगी सबकी नजर
CSK Vs GT Final Expected Playing 11 : आईपीएल के इतिहास में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स चार बार चैंपियन रह चुकी है. वहीं, हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. गुजरात टाइटंस पिछले साल की चैंपियन रह चुकी है.
CSK Vs GT Final Expected Playing 11 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच आज गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर आज खेले जा रहे फाइनल मैच पर है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजराज टाइटंस इस सीजन में अब तक अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. ऐसे में आज के फाइनल मैच में भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आइये देखते हैं दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं.
कौन सी टीम टीम कितनी बार चैंपियन
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स चार बार चैंपियन रह चुकी है. वहीं, हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. गुजरात टाइटंस पिछले साल की चैंपियन रह चुकी है. वह उसका पहला सीजन था. ऐसे में गुजरात टाइटंस दूसरी बार फाइनल खेल रही है. धोनी की टीम 10वीं बार फाइनल में पहुंची है.
अब तक दोनों टीमें चार बार हो चुकी हैं आमने-सामने
आईपीएल में चेन्नई और गुजरात की टीमें अब तक चार बार आमने-सामने हो चुकी है. इसमें गुजरात का पलड़ा भारी रहा है. इन चार मैचों में से गुजरात ने 3 बार चेन्नई सुपर किंग्स को हरा चुकी है. वहीं, धोनी की टीम गुजरात टाइटंस से एक बार ही जीत चुकी है.
आज फाइनल में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा.
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, राशिद खान, मोहित शर्मा.
WATCH: 5 गेंदों में 5 छक्के लगाने वाले Cricketer Rinku Singh ने बताया, क्या है उनका Marriage Plan