CSK vs SRH Playing 11: चेपॉक में चेन्नई से भिड़ेगी हैदराबाद, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1660910

CSK vs SRH Playing 11: चेपॉक में चेन्नई से भिड़ेगी हैदराबाद, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

CSK  vs SRH Probable Playing 11: चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. मैच में दोनों टीमें दो अंक हासिल करने की कोशिश करेंगी. जानिए मैच से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल. 

CSK  vs SRH Playing 11: चेपॉक में चेन्नई से भिड़ेगी हैदराबाद, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

CSK  vs SRH Probable Playing 11: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के अब तक आईपीएल का 16वां सीजन बेहतर रहा है. CSK अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है, जो 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. SRH टेबल में नौवें नंबर पर है. आज के मैच में दोनों टीमें दो अंक हासिल करने की कोशिश करेंगी. जानिए आज के मैच से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल. 

 मैच की डिटेल
टीम - चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
मैच टॉस समय - 7 बजे
मैच शुरू होने का समय - 7.30 बजे
जगह - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
ब्रॉडकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग - जियो सिनेमा एप, वेबसाइट 

CSK  vs SRH रिकॉर्ड 
चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल में 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 14 में बाजी सीएसके के हाथ लगी है जबकि 5 मैच में ही हैदराबाद की टीम जीत दर्ज कर पाई है. 
दोनों टीम 2022 में आखिरी बार भिड़ी थीं, जहां CSK ने 13 रनों से मैच में जीत दर्ज की थी.  

पिच रिपोर्ट 
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई की बात करें तो यहां स्पिनर्स को पिच से मदद मिलती है. टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. CSK को घर में SRH अब तक नहीं हरा सकी है. दोनों टीमों के बीच यहां अब तक 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें तीनों में हैदराबाद को हार मिल है.

चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित प्लेइंग-11 
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह. 

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग-11 
हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन/आदिल राशिद , मयंक मारकंडे

Trending news