अजय कश्यप/बरेली : नाइजीरियन साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया कराने वाले धंतिया के तीन गुर्गे सोमवार को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दस-दस प्रतिशत कमीशन पर आरोपित नाइजीरियन गिरोह के लिए काम करते थे. यानी जो शख्स अपने नाम से खाता खुलवाता, उसे दस फीसदी कमीशन मिलता. खाता खुलते ही नाइजीरियन गिरोह खाते का संचालन अपने हाथ ले लेता. कमीशन की रकम छोड़ बाकी रकम निकाल लेते. पकड़े गए आरोपितों के पास से कार, लैपटॉप, आधार, पैन कार्ड व एटीएम कार्ड व उनके पिन बरामद किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूछताछ में सच उजागर किया


फतेहगंज पश्चिमी पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम साजिद खां, मोईन खान व मोहम्मद राशिद निवासी धंतिया बताया है. पूछताछ में ठगों ने स्वीकारा कि उनके साथ गांव का ही भूरा उर्फ अफसर अली, जाबिर व राशिद खां भी काम करते हैं.


 यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बसों की बसों का बढ़ा किराया, प्रति किमी हुआ इजाफा


जेल भेजे गए आरोपी
आरोपियों के पास से चार बैंक आफ बदौड़ा के मिनी स्टेटमेंट की पर्ची, दो पासबुक, एचडीएफसी बैंक व पंजाब नेशनल बैंक, तीन चेकबुक, पांच मेट्रो कार्ड, 11 एटीएम कार्ड व चार एटीएम के पिन कोड, एक लैपटाप एचपी कंपनी का, चिप लगा नेट सेंटर मिला है. इसके अलावा आठ मोबाइल फोन, जिसमें दो एंड्राइड व छह कीपैड वाले फोन शामिल हैं. इसके अलावा उनसे 18 हजार रुपये की नकदी मिली हैं. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख उन्हें जेल भेज दिया गया. फरार तीनों आरोपियों को वांछित किया गया है.


Watch: CM Yogi Adityanath: निजी यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह, सीएम योगी ने छात्रों को दिया हिंदू धर्म का मूल मंत्र