Dogs Attacks : खूंखार या पालतू कुत्तों द्वारा इंसानों खासकर बच्चों को काटने की बढ़ती घटनाओं के बीच अब यह मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. कुत्ता काटने से छोटे बच्चों के संरक्षण के लिए अब याचिका दाखिल की गई है.गाजियाबाद में बीते चंद हफ्तों में कुत्ते के हमलों की कई घटनाएं देखने को मिली है.बात अगर हाल ही में संजय नगर में 10 वर्ष के बच्चे पर पिटबुल के हमले की करें तो पिटबुल के हमले के बाद बच्चे के तकरीबन चेहरे पर डेढ़ सौ से अधिक टांके आए थे.राजनगर एक्सटेंशन में भी लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुत्ते के लगातार हमलों की घटनाओं के बाद कहीं ना कहीं बच्चों और अभिभावकों में डर का माहौल है. इसी को देखते हुए गाजियाबाद के अधिवक्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता विष्णु कुमार गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को मासूम और छोटे बच्चों की सुरक्षा और बाल अधिकार संरक्षण के लिए याचिका भेजी गई है.


मानव अधिकार कार्यकर्ता और अधिवक्ता विष्णु कुमार गुप्ता द्वारा याचिका में कहा गया है कि हाल हाल ही में हुई घटनाओं से बच्चों तथा उनके अभिभावकों में दहशत है, बच्चे सिर्फ स्कूल और ट्यूशन के लिए ही घर से निकल पा रहे हैं. कुत्तों के द्वारा सबसे ज्यादा अपने मुंह के दांतों से ही मानव जीवन को नुकसान पहुंचाया जाता है. यदि पालतू कुत्तों के मुंह पर मजल कवर लगा होता तो शायद ये दुखद पीड़ादायक घटनाएं नहीं हुई होती.


याचिका में नगर निगम को पालतू कुत्तों का पंजीकरण और वैक्सिनेशन के साथ ही घर से कुत्ते को बाहर निकालने पर उसके मुंह पर मजल कवर लगाना और केवल एक मीटर का गले में पट्टा डालना अनिवार्य कर देने और गालियों एवं सोसाइटियों के निराश्रित कुत्तों की नदबंदी कराने, शेल्टर होम में रखने की कार्यवाही किए जाने के लिए समयबद्ध प्रभावी नीति तैयार करने हेतु आदेशित किए जाने तथा पीड़ित बच्चों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने तथा उनका बेहतर इलाज कराए जाने की प्रार्थना की गई है.


एडवोकेट गुप्ता का कहना है कि गाजियाबाद में 20 हज़ार से अधिक कुत्ते होना तथा इनमें से 2600 का पंजीकरण होना विदित हुआ है. पिटबुल, रोटविलर जैसे कुत्तों पर कई देशों में पालने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. मानव अधिकार कार्यकर्ता और अधिवक् विष्णु कुमार गुप्ता का कहना है कि जर्मन शेफर्ड और डाबरमैन जैसे कुत्तों का इस्तेमाल ज्यादातर पुलिस और बचाव दल में होता है.ऐसे कुत्तों को प्रशिक्षण दिलाया जाना अनिवार्य है. पीड़ादायक दर्दनाक घटनाओं के कारण बच्चे स्वतंत्र रूप से खेल नहीं पा रहे हैं तथा उनका बाल जीवन उनसे छिन गया है.