BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर दो FIR, महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न में बोली दिल्ली पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1672048

BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर दो FIR, महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न में बोली दिल्ली पुलिस

Wrestlers Protest: एक नाबालिग पहलवान सहित 7 पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पहलवान पिछले 4-5 दिनों से दिल्‍ली के जंतर-मंतर में धरने पर बैठे थे. पहले भी कर चुके हैं शिकायत. 

कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस ने दो एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. दिल्‍ली पुलिस ने बताया कि कनाट प्‍लेस थाने में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें पॉक्‍सो एक्‍ट भी है. पहली एफआईआर नाबालिग पहलवान की शिकायत पर वहीं, दूसरी एफआईआर अन्‍य महिला पहलवानों की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है. दिल्‍ली पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है. 

सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई 
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को महिला पहलवानों की शिकायत वाली याचिका पर सुनवाई हुई. इसमें दिल्ली पुलिस ने कहा था कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज ही एफआईआर दर्ज की जाएगी. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की. एक नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न की शिकायत की थी. इससे पहले 26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा था. महिला पहलवान पिछले 5 दिनों से दिल्‍ली के जंतर-मंतर में धरने पर बैठे थे. इससे 3 महीना पहले भी पहलवानों बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया था. 

दिल्‍ली पुलिस पर भरोसा नहीं 
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद जंतर-मंतर पद धरना दे रहे पहलवानों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्‍हें दिल्‍ली पुलिस पर भरोसा नहीं है. पहलवानों ने कहा कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह जेल नहीं जाते हमारा धरना जारी रहेगा. विनेश फोगाट ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्‍वागत करते हैं. लेकिन बृजभूषण शरण को सभी पदों से हटाया जाना चाहिए. उन्‍हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है, लेकिन दिल्‍ली पुलिस पर भरोसा नहीं है. कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष पद पर बने रहते हुए बृजभूषण सिंह पद का दुरुपयोग कर सकते हैं.  

 

लखनऊ विश्‍वविद्यालय में प्रदर्शन 
वहीं, सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में लखनऊ विश्‍वविद्यालय में लेफ्ट संगठन के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. आईसा के छात्रों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. 

WATCH: चलती बाइक पर लड़का-लड़की की अश्लील हरकत, देखने वालों के एक्सीडेंट होने से बचे

Trending news