नीना जैन/सहारनपुर : इन दिनों सीमा हैदर और अंजू को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं. इस बीच पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर और भारत से पाकिस्‍तान पहुंची अंजू को लेकर देवबंद उलेमा का बड़ा बयान सामने आया है. बता दें कि इससे पहले भी देवबंद अलेमा सीमा हैदर को लेकर सवाल कर चुके हैं. उलेमा पहले ही कह चुका है कि वह पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर को मुसलमान नहीं मानता है. सरकार उसकी जांच कराए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले तलाक फ‍िर शादी 
देवबंद उलेमा मुफ्ती अरशद फारूकी का कहना है कि गैर मुस्लिम महिला यदि अपने पति से तलाक दिए बिना निकाह करती है तो उसे इस बात का ध्यान रखना है कि वह पहले तो तलाक ले. अगर वह तलाक नहीं लेती है तो कम से कम तीन महावारी तक अपने पति से अलग रहे. 


तलाक के बाद ही दूसरी शादी मान्‍य 
अरशद फारूकी का कहना है कि ऐसा करने के बाद ही वह किसी और से निकाह कर सकती है. ऐसे ही मुस्लिम महिला के साथ भी है. अगर वह गैर मुस्लिम युवक से शादी करती है और उसके पति ने उसे तलाक नहीं दिया तो यह गलत है. उसे पहले तलाक लेकर ही किसी और से शादी करनी चाहिए. किसी और से शादी करने से निकाह निरस्त नहीं होता है. 


सीमा कब आई थी भारत 
बता दें कि पाकिस्‍तान से बिना वीजा सीमा हैदर बीते 13 मई को भारत में घुसपैठ की थी. इसके बाद वह ग्रेटर नोएडा के कस्‍बा रबूपुरा में आकर रहने लगी. सीमा पर पाकिस्‍तानी एजेंट होने के लगातार आरोप लगते रहे हैं. एजेसियां सीमा हैदर से पूछताछ भी कर चुकी है. उधर, बीते दिनों अंजू नाम की युवती प्‍यार के खातिर पाकिस्‍तान पहुंच गई. 


WATCH: सीमा हैदर से कैसे बिल्कुल अलग है भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू की कहानी