नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को बाराबंकी पहुंचे. यहां वे एक बार फिर अचानक मरीज बनकर एक पीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने सबसे पहले यहां अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया. जिसमें एक-एक कर्मचारी के बारे में उन्होंने बारीकी से जांच-पड़ताल की. निरीक्षण के दौरान उन्हें पीएचसी पर कई खामियां भी मिलीं. जिसपर उन्होंने सभी डॉक्टर और कर्मचारियों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है इसलिए छोड़ रहा हूं. अगली बार नहीं छोड़ूंगा और कार्रवाई होगी. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे बृजेश पाठक एक हफ्ते में दूसरी बार बाराबंकी जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल जानने पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निजी कार से पहुंचे पीएचसी 
डिप्टी सीएम शुक्रवार को सीतापुर जनपद के महमूदाबाद दौरे पर थे. वहां से लौटते समय एक बार फिर अपनी निजी गाड़ी से बाराबंकी के नया स्वास्थ्य केंद्र कुर्सी पहुंचे. उन्होंने यहां पहले ओपीडी का चक्कर लगाया. फिर डॉक्टर और कर्मचारियों का अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया. डिप्टी सीएम ने यहां पूरे अस्पताल परिसर और वार्ड जाकर सारी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पीएचसी में टीबी मरीजों के इलाज और उनके खाते में देखरेख के लिये सरकार द्वारा भेजी जा रही रकम की भी जानकारी ली. इस दौरान उन्हें कई तरह की खामियां मिली. जिसको लेकर डिप्टी सीएम ने डॉक्टर और कर्मचारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए. साथ ही आगे खामियां मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. पीएचसी से निकलने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य मेला पहुंचकर वहां व्यवस्थाओं के बारे में भी जाना. 


ये भी पढ़ें- UP Chunav में कहां मात खा गई BJP, कैसे बढ़ीं सपा की सीटें, रिपोर्ट में हुए खुलासे


लगातार जारी है औचक निरीक्षण 
गौरतलब है कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को जब से स्वास्थ्य मंत्रालय मिला है तब से उनका औचक निरीक्षण जारी है. अभी हफ्ते भर पहले ही वह बाराबंकी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. बाराबंकी जिला अस्पताल में पहुंचने पर उन्होंने पर्चा बनवाया था. ओपीडी, अल्ट्रासाउंड कक्ष समेत सभी वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया था. हर जगह उन्हें अव्यवस्था मिली थी. इस पर उन्होंने सीएमएस को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए थे. 


ये भी पढ़ें- मेले में फीता काटने पहुंचे माननीय के जूते हुए चोरी, नंगे पांव नजर आए विधायक


WATCH LIVE TV