अखिलेश के 400 सीटें जीतने के दावे पर केशव मौर्य का कटाक्ष, कहा- विधायक नहीं, 400 कुर्सी ला सकती है सपा
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आगामी विधानसभा चुनाव में 400 सीटें लाने के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने तंज कसा है.
दीपेश शर्मा/हाथरस: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आगामी विधानसभा चुनाव में 400 सीटें लाने के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने तंज कसा है.
अखिलेश पर साधा जमकर निशाना
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 400 सीटें जीतने के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग टेंट हाउस से 400 कुर्सियां तो ला सकते हैं, 400 विधायक नहीं ला सकते. मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान की चुटकी लेते हुए कहा कि 2017 में 300 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रहे थे और 2019 में तो यह मानकर ही चल रहे थे कि पीएम की कुर्सी उन्हें मिल जाएगी लेकिन लोगों के दिल में नरेंद्र मोदी बसते हैं और देश के लोग नरेंद्र मोदी के दिल में बसते हैं. इसलिए 2022 के चुनाव को लेकर कोई शंका नहीं होनी चाहिए.
ओवैसी ने कहा- भारतीय मुसलमानों का जिन्ना से कोई लेना-देना नहीं,अखिलेश को दी ये नसीहत
डिप्टी सीएम मौर्य हाथरस में संपन्न हुई भारतीय जनता पार्टी की ब्रजक्षेत्र की कार्यसमिति की कार्यशाला में भाग लेने आए थे. कार्यशाला में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निशाने पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव रहे. भाजपा परिवार भागता परिवार की अखिलेश यादव की टिप्पणी पर तल्ख होते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आपके लिए तो आपका कुनवा ही परिवार है जबकि भाजपा समाज तथा देश को परिवार मानती है.
UP में योगी और देश में है मोदी युग, पूरा विपक्ष एक हो जाए तो भी BJP जीतेगी 300 सीटें
उन्होंने यह भी कहा कि 2014, 2017 तथा 2019 के चुनाव में जिस कुनवे, खानदान को उत्तर प्रदेश की जनता ने हरा दियावह क्या जानें कि परिवार क्या होता है. उनके तो एक चाचा नारद बने घूम रहे है. यही नहीं मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सपा जॉइन कर रहे विधायक तथा नेताओं को फूंके कारतूस की संज्ञा दी. कार्यशाला में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव को निशाने पर लिया और कहा कि 2017 के चुनाव से पहिले उत्तर प्रदेश अराजक, गुंडागर्दी माफ़िया और भ्रष्टाचार का प्रदेश बन गया था.
WATCH LIVE TV