Dhan prapti Ke totake: अगर आपके जीवन में प्रगति नहीं हो रही है, बने हुए काम बिगड़ जाते हैं या फिर इनकम नहीं बढ़ रही है, तो ज्योतिष शास्त्र के तंत्र शास्त्र में इसके लिए कुछ टोटके बताए गए हैं. इन्हें आजमाने से आपको लाभ मिल सकता है. हालांकि, ज्यादातर घरों में धन वृद्धि के लिए कई तरह के उपाय अपनाए जाते हैं, लेकिन पूरी जानकारी न होने की वजह से उसका लाभ नहीं मिल पाता. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तंत्र शास्त्र में बताए गए टोटकों को करने से ना सिर्फ धन से जुड़ी समस्या खत्म होती है, बल्कि परिवार में सुख-शांति भी बनी रहती है. आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ उपाय लेकर आए हैं, जो धन वृद्धि के लिए बहुत ही असरदार माने जाते हैं.


इस टोटके को करने से जल्द होगी इच्छा पूरी 
तंत्र शास्त्र के अनुसार, दालचीनी के पाउडर लेकर उस पर से सात बार अगरबत्ती को एंटी क्लॉक वाइज घूमाकर धन की वृद्धि की कामना करें और फिर उसे अपने पर्स, घर की तिजोरी या जहां आप पैसा रखते हैं वहां छिड़क लें. बचे हुए पाउडर को घर में बने मंदिर में ही रख दें. हर दूसरे-तीसरे दिन इसी क्रिया को दोहराएं. जल्द ही आपकी इच्छा पूरी होगी.  


Brain Health: दिमाग को अंदर से खा जाती हैं ये बुरी आदतें, बहुत कमजोर हो जाती है याददाश्त


इस टोटके से मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
शुक्रवार को देवी लक्ष्मी के मंदिर में झाड़ू दान कर दें और कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आप पर अपनी कृपादृष्टि बनाए रखती हैं. इसके बाद अशोक की जड़ को गंगाजल से पवित्र कर इसे धन रखने वाले स्थान पर रख दें. इससे आपके आर्थिक हालात सुधरेंगे.  


किसी भी तरह की मनोकामना पूर्ति के लिए सुबह उठने पर सबसे पहले अपने सीधे पैर को जमीन पर रखें फिर नहाकर श्याम तुलसी के पौधे पर दूध मिश्रित जल अरेपिक करें और अपना मनोकामना कहें. शाम को सरसों के तेल में साबित लौंग रखकर किसी निर्जन स्थान पर जला दें. इससे आपके ईष्ट देव प्रसन्न होंगे. 


सरसों के तेल का दीपक जलाएं
घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं और फिर सुबह बुझे हुए दीपक के शेष तेल को पीपल के वृक्ष पर अर्पित कर दें. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं खत्म होती हैं. कृष्ण पक्ष के पहले शनिवार से लेकर 7 शनिवार तक यह क्रिया दोहराएं. इसके अलावा पीले कपड़े में कस्तूरी बांधकर अपनी तिजोरी या धन स्थान में रखें. ऐसा करने से धन का आगमन होता है. 


Monsoon Hair Care: मॉनसून सीजन में बालों की फ्रिजिनेस से पाना चाहती हैं छुटकारा, तो आजमाएं ये तरीके


धन आगमन में कारगार है यह टोटका
एक मिट्टी का बर्तन लें और इसमें साबुत धनिया और 21 रुपये के सिक्के डालकर इस पर मिट्टी डाल दें. मिट्टी और धनिया को हल्के हाथ से मिक्स कर दें. इस पर थोड़ा सा पानी डाल दें. शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार या गुरुवार को ऐसा करें. अब इस बर्तन को उत्तर दिशा में रख दें और रोज पानी देते रहें. जब इसमें धनिया उग आए तो उसे उपयोग में ले लें और सिक्कों को लाल कपड़े में बांधकर घर या कार्यलय में लटका दें. यह टोटका आपके लिए काफी कारगर सिद्द होगा.   


यह टोटका दिलाएगा कर्ज से मुक्ति 
आर्थिक समृद्धि के लिए 6 शनिवार तक शमशान से जल लाकर पीपल के वृक्ष पर अर्पित कर दें. ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है. ध्यान रहे कि जब आप पानी ला रहे हों तो पीछे मुडकर न देखें. इसके अलावा अमावस्या के दिन अशक्त व्यक्ति को भोजन कराएं. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.


डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सामान्य ज्ञान के आधार पर लिखा गया है. किसी भी उपाय को अपनाने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें.


WATCH LIVE TV