DSSSB TGT PGT Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने 1800 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. बोर्ड ने टीजीटी, पीजीटी, असिस्टेंट, पीए, लैब असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली है. इस नौकरी के आवेदन 17 अगस्त से शुरू होंगे और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 सिंतबर होगी. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई


आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें. जानकारी के मुताबिक इस नौकरी के लिए 18 से 30 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमों के अनुसार छूट दी गई है. इसमें ग्रेजुएट, बीएड, बीएलएड और टीईटी परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करते समय कैंडिडेट्स को फार्म में अपनी शैक्षणिक जानकारी देनी होगी.  


Mathura News: आंखों की रोशनी खो चुकी सूजी और भोला की घर के बुजुर्गों जैसी देखभाल, मथुरा में मिलता है प्यार दुलार


आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क


जानकारी के मुताबिक आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को सौ रुपये का शुल्क देना होगा. यह शुल्क फार्म भरने के बाद ऑनलाइन जमा कराना होगा. बिना शुल्क जमा कराए आवेदन स्वीकार नहीं होगा. इसके अलावा अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. इस नौकरी के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. जल्द ही विभाग की ओर से परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी. लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थिों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी. 


Watch: 17 अगस्त से इन 3 राशि वालों पर किस्मत होगी मेहरबान, ग्रहों के राजा सूर्य सिंह राशि में कर रहे प्रवेश