E-Shram Card: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से देश के गरीब वर्ग के लिए कई योजनाएं (Government Scheme) शुरू की गई हैं. इसके अलावा, ऐसे कई सरकारी पोर्टल बनाए गए हैं, जिनपर रजिस्ट्रेशन करके देश के गरीब सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. इसी में से एक है ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal). यह पोर्टल श्रमिकों के लिए शुरू किया गया है, ताकि इन्हें सरकार से उचित सुविधाओं का लाभ मिल सके. इस बीच कई लोगों के दिमाग में यह सवाल उठ रहा है कि इस कार्ड क्या-क्या सुविधाएं मिल सकती हैं? हम आपको बताते हैं कि इस कार्ड के आपको क्या फायदे होंगे...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी यूपी में ठिठुरन, शीतलहर से गिरा पारा, जानें अपने शहर का तापमान


E-Shram Card के लाभ
1. 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा (Accidental Life Insurance) मिल सकता है. 
2. आने वाले समय में सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए लाई जाने वाली किसी भी सुविधा का सीधा लाभ मिल सकेगा. 
3. भविष्य में पेंशन की सुविधा मिल सकती है. 
4. महंगे इलाज में आर्थिक सहायता.
5. मातृत्व लाभ (Maternity Benefit) के तहत अगर कोई गर्भवती महिला कर्मचारी काम करने में असमर्थ है तो उसका और उसके बच्चों के भरण-पोषण और रखरखाव के लिए पूरी व्यवस्था का लाभ मिलेगा
6. घर बनाने के लिए धनराशि.
7. बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद.
8. कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता.


चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच कुर्क हुआ मुख्तार अंसारी का गजल होटल, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई


रजिस्ट्रेशन के लिए ये दस्तावेज होंगे जरूरी
इससे पहले आप इस सुविधा के लिए खुद को रजिस्टर कराएं, कुछ बातों का ध्यान रखें. रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज देना अनिवार्य हैं. इसके लिए बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. बता दें, eShram पोर्टल के तहत रजिस्टर्ड श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत ही नामांकित किया जाएगा. इसकी पहले साल की किस्त श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) में जाएगी. 


5 करोड़ से ज्यादा श्रमिक रजिस्टर्ड
जानकारी के मुताबिक, अभी तक करीब 5 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. ई-श्रम पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा. यह पूरी तरह से फ्री किया है.  E-SHRAM पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर श्रमिक खुद भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.  


Ekadashi Vrat 2022: साल 2022 में पड़ेंगी इतनी एकादशी, देखें तारीखों की पूरी लिस्ट


रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
e-SHRAM पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा.
वेबसाइट पर जाकर eshram.gov.in पर लॉग-इन करें.
इसके बाद होम पेज पर ‘Register on e-SHRAM’ लिंक पर क्लिक करें.
यहां आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
इसके बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.


WATCH LIVE TV