पूर्वी काली नदी के कायाकल्प को केंद्र से मिली मंजूरी, मेरठ समेत आठ शहरों को तोहफा मिलेगा
Kali Nadi Project : केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश से जुड़ी दो परियोजनाओं को मंजूरी दी है. पहला प्रयागराज में 422 करोड़ रुपये से जुड़ी तीन परियोजाओं को मंजूरी मिली है. वहीं पूर्वी काली नदी के कायाकल्प के लिए 95 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है.
लखनऊ/अजीत सिंह : पूर्वी काली नदी के कायाकल्प को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. इससे उत्तर प्रदेश के मेरठ समेत आठ शहरों को फायदा मिलेगा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार से प्रयागराज में सलोरी एसटीपी की क्षमता को बढ़ाने, पूर्वी काली नदी का कायाकल्प करने और फतेहपुर में नागेश्वर धाम आश्रम घाट के विकास की मांग की थी. इस पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के महानिदेशक जी अशोक कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने उनकी मांग को पूरा कर दिया है.
इसके तहत प्रयागराज में 422 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई. इसमें सलोरी एसटीपी की सीवेज उपचार क्षमता को 43 एमएलडी बढ़ाकर 13 नालों को मोड़ने की परियोजना शामिल है. एक 20 केएलडी मल कीचड़ सह-उपचार सुविधा का निर्माण भी इस परियोजना का हिस्सा है.
पूर्वी काली नदी का होगा कायाकल्प
वहीं उत्तर प्रदेश में एक अन्य परियोजना को 95.47 करोड़ रुपये की लागत के साथ मंजूरी प्रदान की गई है, जिसका उद्देश्य मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर में आठ स्थानों पर इन-सीटू निर्मित आर्द्रभूमि (वेटलैंड) प्रणाली के विकास द्वारा पूर्वी काली नदी का कायाकल्प करना है.
यह भी पढ़ें: यूपी में हैं क्लाइमेट ग्राम पंचायत, पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास को दी जा रही गति
आर्द्रभूमि निर्माण में ऑक्सीकरण, फिल्ट्रेशन सेगमेंटों के साथ-साथ एक ही स्थान पर जलमार्ग के अंदर पौधारोपण करके हॉरिजेंटल और वर्टिकल फिल्ट्रैशन की व्यवस्था शामिल है. अपनाई जाने वाली इस पद्धति का लाभ यह है कि इसमें नदी की आकृति में कोई बदलाव नहीं होता है और बाढ़ के दौरान इसके जलमार्ग में भी कोई रुकावट पैदा नहीं होती है. घाट के विकास के लिए, फतेहपुर में नागेश्वर धाम आश्रम घाट के लिए 2.84 करोड़ रुपये की एक परियोजना मंजूरी दी गई है.
WATCH: आज ही के दिन भारत ने एयर स्ट्राइक कर पुलवामा हमले का लिया था बदला, जानें आज का इतिहास