लखनऊ: अहिंसा के दर्शन से दुनिया को नई राह दिखाने वाले जनपद महाराजगंज में पड़ने वाले भगवान बुद्ध के ननिहाल देवदह की तस्वीर और तकदीर बदलने जा रही है. देवदह के पड़ोस में ही स्थित उनकी पत्नी यशोधरा के ननिहाल रामग्राम का भी कायाकल्प किया जाएगा. योगी सरकार ने इसको लेकर मास्टर प्लान बनाया है. इस स्थल को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित करने के साथ ही सरकार नई पर्यटन नीति के तहत इसको 'इको टूरिज्म' से भी जोड़ने जा रही है. इससे इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे. साथ ही इसको नई पहचान भी मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामग्राम का होगा सम्पूर्ण विकास
योगी सरकार की मंशा है कि सिद्धार्थ के चरण रज से गौरवान्वित सभी स्थल वैश्विक पर्यटन का केंद्र बनें. इसके लिए एक तरफ जहां सरकार भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों को बौद्ध सर्किट से जोड़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ जो स्थल सर्किट से नहीं जुड़ पाएं हैं उनका अलग से विकास करा रही है. इसी के तहत देवदह का सुन्दरीकरण करने के साथ ही सरकार उनकी पत्नी यशोधरा की ननिहाल रामग्राम का भी सम्पूर्ण विकास करने जा रही है. 


इस कायाकल्प के लिए 11 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च
भगवान बुद्ध और उनकी पत्नी यशोधरा के ननिहाल से जुड़े इन दोनों स्थलों के कायाकल्प के लिए सरकार 11 करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च करने जा रही है. इस योजना में देवदह के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. वहीं, यशोधरा के ननिहाल के विकास के लिए 8 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट का आवंटन हुआ है. इसके तहत इन दोनों स्थानों को जिला मुख्यालय से जोड़ा जाएगा. साथ ही यहां पड़ने वाले सोनाड़ी देवी मंदिर, कुटी, शिव मंदिर, समाधि स्थल और हनुमान मंदिर का सुन्दरीकरण किया जाएगा.


Tour Package: IRCTC आपके लिए बेहद शानदार ऑफर, कश्मीर घूमने का हाथ से जाने न दें मौका


कई तरह की सुविधाएं रहेंगी मौजूद 
योजना के तहत देवदह और रामग्राम को बौद्ध सर्किट से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही इन स्थलों का सम्पूर्ण विकास करते हुए पार्किंग, मेडिटेशन हॉल, रिसेप्शन और वेटिंग रूम, 4 गेस्ट रूम, गार्डन के साथ 1 बीएचके सुइट, सार्वजनिक शौचालय, कैफेटेरिया ब्लॉक और पर्यटकों से जुड़ी अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी. साथ ही वहां पहले से मौजूद 85000 स्क्वॉयर मीटर से ज्यादा क्षेत्र के तालाब को पुनर्जीवित कर उसका सुन्दरीकरण किया जाएगा.


नेचर गाइड के रूप में स्थानीय लोगों को मिलेगा प्रशिक्षण
यही नहीं प्रदेश सरकार इन दोनों स्थलों को अपनी नई पर्यटन नीति 2022-2032 के तहत ईको टूरिज्म से जोड़ेगी. इसके तहत सोहगी बरवा वन क्षेत्र से इन्हें जोड़ा जाएगा. इससे यहां आने वाले पर्यटक एक साथ प्रकृति, संस्कृति, धर्म, रोमांच का आनंद ले पाएंगे. यहां के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार नेचर गाइड के रूप में उन्हें प्रशिक्षित भी करेगी.


CWG 2022: UP का मान बढ़ाने वाले Medalists का होगा सम्मान, नई खेल नीति के तहत सरकार करेगी धनवर्षा


 इको टूरिज्म बोर्ड का किया जाएगा गठन 
प्रदेश सरकार आने वाली नई पर्यटन नीति में इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए इको टूरिज्म बोर्ड का गठन भी किया जाएगा. इस तैयारी में पर्यटन विभाग के साथ सिंचाई, वन, आयुष, ग्राम्य विकास और अन्य संबंधित विभागों की भी अहम भागीदारी होगी. टूरिज्म बोर्ड मुख्यमंत्री योगी के नेचर, कल्चर और एडवेंचर के मंत्र के साथ प्रदेश के वन क्षेत्र को सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासतों को आपस में जोड़ेगा.


Barabanki Flood: कुछ सेकंड में धराशायी हुआ सदियों पुराना पेड़, वीडियो उड़ा देगा आपके होश!