लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय की टीम कई जिलों में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. ये छापेमारी लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी, फ़र्रुख़ाबाद आदि ज़िलों में चल रही है. टीम शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा  स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा को लेकर जांच में जुटी है. कई एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के कई शहरों में ईडी की छापेमारी चल रही है. सरकारी योजनाओं के लिए मिले धन के गबन के मामले में छापेमारी की जा रही है. फर्रुखाबाद में डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता के ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है. ओम प्रकाश गुप्ता के अस्पताल पर भी छापेमारी. मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की लखनऊ और दिल्ली की टीमों ने यूपी में करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की है. शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा  स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा करने से जुड़ा मामला होने की सूचना है.


Lucknow: स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास के बीच मारपीट, TV डिबेट में हुआ बवाल, एक-दूसरे पर लगाए आरोप