ED Raid In UP: यूपी के कई शहरों में ईडी की छापेमारी, स्कॉलरशिप घोटाले का है मामला
उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में ED छापेमारी कर रही है... जांच के दायरे में शैक्षणिक संस्थाओं में वजीफे को लेकर हेराफेरी करने की बात सामने आ रही है... फिलहाल ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय की टीमें जांच में जुटी हैं..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय की टीम कई जिलों में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. ये छापेमारी लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी, फ़र्रुख़ाबाद आदि ज़िलों में चल रही है. टीम शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा को लेकर जांच में जुटी है. कई एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है.
यूपी के कई शहरों में ईडी की छापेमारी चल रही है. सरकारी योजनाओं के लिए मिले धन के गबन के मामले में छापेमारी की जा रही है. फर्रुखाबाद में डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता के ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है. ओम प्रकाश गुप्ता के अस्पताल पर भी छापेमारी. मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की लखनऊ और दिल्ली की टीमों ने यूपी में करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की है. शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा करने से जुड़ा मामला होने की सूचना है.