नई दिल्लीः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए बेहद काम की खबर है. दरअसल, पीएम योजना के तहत अगली किस्त का लाभ लेने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी कराना आवश्यक कर दिया है. योजना से जुड़े सभी लोग योजना की अगली किस्त का लाभ ले सके, इसके लिए सरकार द्वारा केवाईसी कराने की समय सीमा बढ़ा दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार द्वारा पहले इसके लिए 31 मार्च समय सीमा तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 31 मई 2022 कर दिया गया. जिन किसानों ने अब तक केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें 31 मई से पहले-पहले यह काम पूरा कर लेना चाहिए. वरना आप योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.


अगर आप साइबर कैफे से डाउनलोड करते हैं ई-आधार, तो आपके लिए है UIDAI की चेतावनी


इन दो तरीकों से अपडेट करा सकते हैं ई-केवाईसी 
पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, दो तरीकों से आप ई-केवाईसी अपडेट करा सकते हैं. पहला आप आधार कार्ड के माध्यम से ओटीपी ऑथेंटिकेशन के जरिए केवाईसी अपडेट करा सकते हैं और दूसरा है सीएससी सेंटर जाकर बायोमेट्रिक बेस्ड ई-केवाईसी.


बता दें कि बीते दिनों आधार कार्ड के जरिए ओटीपी ऑथेंटिकेशन से होने वाली ई-केवाईसी पर सरकार ने अस्थाई तौर पर रोक लगा दी थी. हालांकि, अब यह रोक हटा दी गई है. यानी की किसान ओटीपी ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आधार बेस्ड ई-केवाईसी फिर से शुरू हो गई है. इससे एक बार फिर लाभार्थी घर बैठे ही ई-केवाईसी अपडेट करा सकते हैं. 


e-Shram Card धारकों को किस्त के अलावा भी मिल रहे हैं कई फायदे, जानें डिटेल्स


पीएम किसान पोर्टल
पीएम किसान वेबसाइट के मुताबिक, "पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. पीएम किसान पोर्टल पर OTP आधारित ई-केवाईसी उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी के लिए पास के सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है."


टेबल फैन चलाने का अंदाज देख यूजर्स बोले- ये भाई आत्मनिर्भर बन गया, वीडियो वायरल


किसानों को मिलती है 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. ये 6 हजार रुपये दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. इस योजना के तहत अब तक 10 किस्तें लाभार्थी किसानों को भेजी जी चुकी हैं और अब 11वीं किस्त की बारी है. 


यूपी के किसान बनेंगे उद्यमी और युवाओं को मिलेगा रोजगार, खाद्य प्रसंस्करण की 375 बड़ी इकाइयां होंगी स्थापित


ऐसे करें ई-केवाईसी 
1.सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं.
2.इसके बाद आप 'फार्मर्स कॉर्नर' में e-KYC टैब पर क्लिक करें.
3.अब यहां एक नया पेज ओपन होगा, यहां आधार नंबर भरें और सर्च पर क्लिक करें.
4.अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
5.'सबमिट ओटीपी' ऑप्शन पर जाएं, ओटीपी डालकर सबमिट करें.
6.अब आपकी ई-केवाईसी अपडेट कराने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 


हेल्पलाइन नंबर
अगर ई-केवाईसी की प्रक्रिया में आपको किसी तरह की कोई समस्या आती है, तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर  011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं. 


WATCH LIVE TV