लखनऊ: प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी हैं आर. के. विश्वकर्मा जिन्होंने पुलिस अफसरों को बीते दिन बुधवार को सख्त निर्देश दिए. अधिकारियों को उन्होंने अपने-अपने इलाकों के जितने भी कुख्यात बदमाश हैं उनके पते का ‘लोंगिट्यूड एंड लैटिट्यूड’अपनी हिस्ट्रीशीट में दर्ज करने को कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गलत रिकॉर्डिंग से आमजन को होती है परेशानी 
वहीं आगाह भी किया गया है कि यदि तथ्यों की जांच में यह जानकारी गलत मिलती है तो संबंधित थानाध्यक्ष पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने कहा कि ‘लोंगिट्यूड एंड लैटिट्यूड’ की गलत रिकॉर्डिंग से आमजन को गैरजरूरी रूप से परेशान होना पड़ेगा और ऐसी परेशानी से बचना चाहिए.


थानाध्यक्ष के खिलाफ होगी कार्रवाई 
एक आधिकारिक प्रवक्ता के द्वारा बताया गया कि ‘डीजीपी ने हिस्ट्रीशीट में बदमाशों के पते का ‘लोंगिट्यूड एंड लैटिट्यूड’ यानी देशांतर और अक्षांश नोट करने का निर्देश जारी किया है. सत्यापन के दौरान यह रिकॉर्ड किया गया देशांतर और अक्षांश गलत मिलने पर संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’


आपातकालीन सेवा यूपी 112
डीजीपी के निर्देश में ये भी कहा गया कि यूपी 112 जोकि आपातकालीन सेवा है, इसके अपर पुलिस महानिदेशक कम से कम एक लोंगिट्यूड एंड लैटिट्यूड डेटा को हर जिले से चुनेंगे और गूगल अर्थ का इस्तेमाल करते हुए उस जगह पर यूपी 112 का वाहन भेज जांच कराएंगे. डीजीपी के मुताबिक इसके तहत जिलों से डेटा जुटाना होगा.


और पढ़ें-  DA Hike In UP : महंगाई भत्ता यूपी के 19 लाख राज्य कर्मचारियों को कैसे पहुंचाएगा फायदा, जानें पूरा गणित


और पढ़ें- Aligarh Hanuman Mandir : अलीगढ़ के हजारों साल पुराने मंदिर में मुस्लिमों पर बैन, कहा- चोरी करने आते हैं ये लोग


 WATCH: Aligarh: इस ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में अब भक्तों की एंट्री का नया ड्रेस कोड लागू, मुसलमानों को लेकर भी जारी हुआ फरमान