ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में कब आ सकती है अगली किस्त? जानें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1109458

ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में कब आ सकती है अगली किस्त? जानें लेटेस्ट अपडेट

 सरकार ई-श्रम कार्ड धारकों को 1 हजार रुपये की आर्थिक मदद जारी कर चुकी है.इस योजना के तहत देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर जैसे प्रवासी मजदूर, कृषि श्रमिक, घरेलू श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वालों, निर्माण श्रमिक आदि को लाभ मिलता है.

ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में कब आ सकती है अगली किस्त? जानें लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्लीः केंद्र सरकार देश कमजोर वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के वंचित लोगों का जीवन स्तर सुधारना है. देश में एक बड़ी आबादी असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगारों की है. कोरोना महामारी के दौरान इस क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. इन लोगों को समस्याओं को देखते हुए सरकार ने इन मजदूरों की सहायता के लिए ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की है.

इस योजना के जरिए ई-श्रम कार्ड धारकों को कई तरह के लाभ दे रही है. ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर है. चुनाव के रिजल्ट आने के बाद मार्च में यूपी सरकार द्वारा कार्ड धारकों के खाते में दूसरी किस्त भेजने की संभावना है. वहीं, जिन लोगों ने अब तक पंजीकरण नहीं कराया और ई-श्रम कार्ड का लाभ लेना चाहते हैं, तो जल्द ही इसके लिए आवेदन करें.  

अब पैटर्निटी लीव का चला ट्रेंड, जानें इस 'छुट्टी' के बारे में और क्या हैं इसके नियम

 

ये लोग उठा सकते हैं योजना का लाभ
दिसंबर 2021 में उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया था कि ई-श्रम कार्ड धारकों को 500 रुपये प्रति महीने की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके तहत सरकार ई-श्रम कार्ड धारकों को 1 हजार रुपये की आर्थिक मदद जारी कर चुकी है. इस योजना के तहत देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर जैसे प्रवासी मजदूर, कृषि श्रमिक, घरेलू श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वालों, निर्माण श्रमिक आदि को लाभ मिलता है.

इस योजना का लाभ उन किसानों को भी मिलता है, जो दूसरे के खेतों में काम करते हैं. बता दें, जो लोग पहले से ही पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा यूपी के निवासी ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 

Pan Card ओरिजनल है या Fake ऐसे करें पता, जानें पूरी प्रक्रिया

अन्य योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी मजदूर ऑन रिकॉर्ड होंगे. पोर्टल पर रजिस्टर्ड हर मजदूर को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम श्रम योगी मानधन योजना का भी लाभ मिल सकेगा. बता दें, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत रजिस्टर्ड श्रमिक के निधन हो जाने पर उसके परिजनों को 2 लाख रुपये की बीमा राशि मिलेगी, वहीं किसी दुर्घटना में पूर्ण अपंग होने पर मजदूर को 2 लाख रुपये व आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. 

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान आपने अपनी गलत जानकारी दर्ज की है, तो आपके खाते में योजना की दूसरी किस्त नहीं आएगी. 
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान कोई गलती हुई है, तो जहां से ई-श्रम कार्ड बनवाया है. वहां से गलतियों में सुधार करवा लें.
  • इसके अलावा आपके बैंक खाते की केवाईसी नहीं हुई है, तो खाते में किस्त नहीं आएगी. इसके लिए बैंक जाकर केवाईसी करवा लें.
  • साथ ही आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होना जरूरी है.

PM Kisan योजना के तहत सरकार ने इस दस्तावेज को किया अनिवार्य! फौरन कर लें अपडेट

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली बिल या फिर राशन कार्ड और एक्टिव मोबाइल नंबर की जरूरत होती है. 
  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं. 
  • यहां 'Register on eSHRAM'पर क्लिक करें. 
  • अब अपना फोन नंबर डालें और फिर कैप्चा कोड डालें, फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म पूरा भरें, जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, सैलरी, उम्र दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपको इसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे और अपने फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • इस प्रक्रिया के बाद पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रशेन पूरा हो जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news