चंद पैसों के लिए दोस्त ने कर डाला दोस्ती का कत्ल, बेचना चाहते थे दोस्त का टेंपो
पुरानी कहावत है कि दोस्त अगर सही न हो, तो दुश्मनों की जरूरत नहीं होती. ऐसा ही एक मामला फर्रुखाबाद के शमशाबाद में सामने आया है. जहां कुनिया बूट पर एक टेंपो चालक का शव मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई.
फर्रुखाबाद: पुरानी कहावत है कि दोस्त अगर सही न हो, तो दुश्मनों की जरूरत नहीं होती. ऐसा ही एक मामला फर्रुखाबाद के शमशाबाद में सामने आया है. जहां कुनिया बूट पर एक टेंपो चालक का शव मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि उसका दोस्त उसका हत्यारा है.
IRCTC ने शुरू की नई सुविधा, अब यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा शुद्ध शाकाहारी खाने के लिए परेशान
दोस्तों ने मिलकर की दोस्त की हत्या
दरअसल, 1 जून 2022 को मृतक पवन का शव मिला था. पुलिस की जांच में पता चला की पवन की हत्या उसके ही कुछ दोस्तों ने चंद पैसों के लिए कर दी थी. बता दें कि मृतक टेंपो चालक था. वह टेंपो चला कर अपने परिवार का पेट पालता था. उसके दोस्त नागेश, आकाश और शिवम भी टेंपो चालक ही थे, लेकिन पैसों की जरूरत ने तीनों को अपराधी बना दिया. ऐसा अपराधी जिसने अपने दोस्त का गला धारदार रेती से काट डाला.
पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद ने दी जानकारी
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि उन्हें पैसे की आवश्यकता थी. जिसके चलते उन्होंने पवन की हत्या कर दी. जिसके बाद उसके टेंपो को बेचने का प्लान बनाया.
अपने प्लान को अंजाम देने के लिए उन्होंने पहले पवन का गला गमछे से कसा, जिसके बाद उसकी मृत्यु को निश्चित करने के लिए उन्होंने पवन के गले को धारदार हथियार से काट दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में तत्परता से सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर आला कतल भी बरामद कर लिया गया है.
WATCH LIVE TV