Fast Charging Tips: फोन की ये सेटिंग चेंज करते ही मिनटों में हो जाएगा फोन चार्ज, जानें कैसे
Charging Tips: मोबाइल फोन की जरूरत की वजह से लोग चार्जिंग के दौरान भी फोन को यूज करते रहते हैं, जिसकी वजह से फोन की चार्जिंग स्पीड स्लो हो जाती है. फोन की सेटिंग को चेंज करके आप इसे बढ़ा सकते हैं.
Fast Charging Tips: आज के वक्त में मोबाइल सभी की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है. 1 मिनट के लिए भी मोबाइल फोन दूर होने पर लोग परेशान हो जाते हैं. मोबाइल फोन की जरूरत भी इतनी बढ़ गई है कि लोग अपने हर छोटे और बड़े काम के लिए इसी पर निर्भर रहते हैं. लेकिन कई बार मोबाइल फोन चार्ज नहीं होना आपके लिए परेशानी की वजह बन जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे किस वजह से आपका फोन चार्ज नहीं होता और किन टिप्स को फॉलो करके आप अपने फोन को कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज कर सकते हैं.
शादी के लिए हां करने से जान लें हैप्पी मैरिड लाइफ की कुछ अहम बातें, नहीं आएगी रिश्ते में दरार
फोन चार्ज ना होने की वजह
मोबाइल चार्जर
अक्सर हम फोन चार्ज करने के लिए किसी भी चार्जर का यूज कर लेते हैं, जिसका असर फोन पर होता है और फोन चार्ज होने में काफी समय लेता है. सभी फोन अलग होते हैं इसलिए हमेशा फोन को चार्ज करने के लिए अपने ही चार्जर का यूज करें.
चार्ज करते हुए फोन को यूज करना
लोग फोन को 1 मिनट के लिए भी नहीं छोड़ना चाहते ऐसे में फोन को चार्ज में लगाकर भी उसका इस्तेमाल करते रहते हैं, जिसकी वजह से भी फोन चार्ज होने में ज्यादा वक्त लेता है.
फोन को रातभर चार्ज करना
कुछ लोग रात को सोने से पहले फोन को चार्ज में लगाकर सो जाते हैं, ज्यादा समय तक ऐसे करने से फोन की बैटरी पर असर होता है. फोन को जरूरत के हिसाब से ही चार्ज करें बेवजह रातभर के लिए चार्ज में लगाने से बचे.
Night Skin Care: चेहरे पर आ जाएगा खूबसूरत निखार, अगर सोने से पहले फॉलो करेंगे ये आसान टिप्स
फोन की सेटिंग से कर सकते हैं फास्ट चार्जिंग
1. सबसे पहले फोन की Settings में जाकर About phone में जाएं.
2. यहां पर सबसे नीचे आपको Build number पर 7-8 बार टैब करना होगा.
3. इसके बाद Developer options आ जाएगा, इस ऑप्शन में फोन से जुड़ी कई सीक्रेट सेटिंग होती हैं.
4. Developer options को ओपन करें.
5. Developer options में नीचे की तरफ Networking के ऑप्शन में Select USB configuration के ऑप्शन को ओपन करें.
6. इसमें MTP ऑटो सिलेक्ट होता है, जहां से आपको Charging को सिलेक्ट करना है.
7. Charging सिलेक्ट होने के बाद फोन पहले से फास्ट स्पीड में चार्ज होने लगेगा.
Watch live TV