Fatehpur Reigious conversion : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सामूहिक धर्मांतरण का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा केस में देवीगंज चर्च के पादरी समेत 60 पर एफआईआर दर्ज की गई है.फतेहपुर की हरिहरगंज इवेंजलिकल चर्च आफ इंडिया (Hariharganj Evangelical Church of India) में सामूहिक धर्मांतरण मामले की आंच अभी ठंड नहीं पड़ी थी कि देवीगंज चर्च में भी हिन्दुओं को ईसाई बनाने का बड़ा खुलासा हुआ है. देवीगंज के इंडियन प्रेस्बिटीरियन चर्च (Deviganj Indian Presbyterian Church) के पादरी समेत 60 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर फतेहपुर पुलिस ने जांच कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिकायतकर्ता सर्वेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस ने एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट (शुआट्स) के निदेशक विनोद लाल, वाइस चांसलर आरबी लाल, इनके बेटे डॉ. जोनाथन लाल, अजय लारेंस, प्रवक्ता रमाकांत दुबे, एसबी लाल, स्टीफेन पास, डेरिक डेनिस, रामचंद्र, देवीगंज चर्च के पादरी समेत 10 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की है. साथ ही 50 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धर्मांतरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.


पुलिस के मुताबिक, सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव में निवासी सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने ये शिकायत दर्ज कराई है. सर्वेंद्र विक्रम का कहना है कि 25 जनवरी 2021 को कामकाज को लेकर वो फतेहपुर आए थे.वहां सर्वेंद्र की मुलाकात खागा के सुजरही गांव निवासी रामचंद्र से हुई थी. सर्वेंद्र के अनुसार, रामचंद्र ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाकर नौकरी और पैसे का लालच दिया. इसमें सुआट्स संस्था नकद देगी और परिवार का रहन-सहन का खर्चा भी उठाएगी.


रामचंद्र उसे देवीगंज की इंडियन प्रेस चर्च लाया और पादरी से मुलाकात करवा दी. पादरी ने भी कैश देने की बात के साथ शुआट्स में नौकरी का लालच दिया. फिर सर्वेन्द्र झांसे में आकर पादरी के साथ नैनी शुआट्स चला आया. बाद में उसे गलत होने का अहसास हुआ. फिर सर्वेंद्र विक्रम ने 10 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ धर्मान्तरण का केस दर्ज कराया. सत्येंद्र में 161 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया है. धर्मान्तरण मामले में पुलिस जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है. 


ब्रॉडवेल क्रिश्चियन हास्पिटल इवेंजेलिकल चर्च ऑफ इंडिया हरिहरगंज, ग्लोबल क्रिश्चियन चैरीटीज वर्ल्ड विजन इंटरनेशनल सिविल लाइन, प्रेस्बिटेरियन चर्च देवीगंज में भी इस जांच के घेरे में हैं. पुलिस पिछले हफ्ते ब्रॉडवेल क्रिश्चियन हास्पिटल में छापेमारी की कार्रवाई कर चुकी है. यहां तमाम दस्तावेज खंगाले गए हैं. प्रेस्बिटेरियन चर्च में भी ऐसे ही धर्म परिवर्तन की शिकायतें सामने आई थीं.  


यह भी पढ़ें


Bikru Kand: 30 महीने बाद बिकरू कांड में आरोपित खुशी दुबे आज हो सकती हैं जेल से रिहा


गोंडा में नेशनल ओपन रेसलिंग चैंपियनशिप में पहुंचे बृजभूषण, WFI के निर्देश नजरअंदाज


WATCH: कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगे आरोपों को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ का बड़ा फैसला