सहारनपुर : यूपी पुलिस (UP Police) ने पूर्व विधानपरिषद सदस्य हाजी इकबाल (Haji Iqbal) और उसके भाई पर जमीन पर कब्जे के आरोप में मामला दर्ज किया है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मिर्जापुर थाने की पुलिस ने  बसपा से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) रहे हाजी इकबाल और उनके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली के खिलाफ एक महिला की जमीन कब्जा करने और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है.पुलिस का कहना है कि एफआईआर में इकबाल के तीन बेटों और वकील पर जमीन लौटाने के एवज में महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप भी लगाया गया है.पुलिस ने वकील जीशान को गिरफ्तार कर लिया है. '


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इकबाल के तीन बेटे जावेद,अलीशान, अफजल और भाई पहले से ही जेल में हैं. सहारनपुर के एसएसपी विपिन टाडा ने कहा कि महिला ने यह मामला मिर्जापुर थाने में दर्ज कराया है. टाडा ने महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि उसने वर्ष 2011 में एक जमीन मिर्जापुर पोल में खरीदी थी लेकिन वर्ष 2012 में हाजी इकबाल,उसके भाई महमूद अली ओर उनके बेटों ने उस जमीन पर कब्जा कर लिया. आरोप के मुताबिक वर्ष 2016 में हाजी इकबाल के बेटों और उसके वकील ने महिला को जमीन वापस देने के नाम पर एक विश्वविद्यालय के पास नलकूप पर बुलाया और गैंगरेप किया.


फिर धमकी देकर उसे फिर किसी और स्थान पर बुलाकर हाजी इकबाल के एक अन्य पुत्र अफजाल और वकील जीशान ने फिर से सामूहिक दुष्कर्म किया.पीड़िता की तहरीर के आधार पर गुरुवार देर रात केस दर्ज कर लिया गया. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपी अधिवक्ता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.उसे अदालत में पेश किया गया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.हाजी इकबाल अभी फरार है.एएसपी ने कहा कि हाजी इकबाल के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.टाडा ने बताया कि इन आरोपियों की धमकी के कारण उक्त पीड़िता का परिवार मिर्जापुर से पलायन कर यमुनानगर के एक गांव में जाकर रहने लगा था.


 


Twin Tower Demolition Video: कुछ इस तरह से गिरेगा ट्विन टावर, देखिए विदेशों में कैसे गिराई गई सैंकड़ों फीट ऊंची बिल्डिंग