Funny jokes: बिना ऑपरेशन कराए ही अस्पताल से क्यों भाग आया मरीज? जानकर हंसते-हंसते हो जाएगा पेट दर्द
Funny Viral Jokes: हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि हम रोजाना आप सभी के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जोक्स लेकर आते हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
Jokes, Chutkule in Hindi: हंसना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. एक्सपर्ट्स भी दिनभर में थोड़ा समय निकाल कर हंसने की सलाह देते है. हंसते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों अच्छा रहता है. हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....
1. एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो।
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है।
2. लड़का- क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?
लड़की- नहीं.
लड़का- तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर, शायद वो करती हो थोड़ा बहुत.
3. गोलू- तुम ऑपरेशन कराये बिना ही अस्पताल से क्यों भाग आये?
मौंटी- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा, ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है...
गोलू- तो इस में डरने वाली कौन सी बात है, सही तो कह रही थी नर्स...
मौंटी- वो मुझ से नहीं डॉक्टर से कह रही थी...
4. फर्स्ट क्लास का बच्चा बोला : मैडम में आपको कैसा लगता हूं ?
मैडम : so sweet !!
बच्चा अपनी साइड के लड़के से : देखा, मैंने बोला था ना, लाइन मारती हैं.
5. पिता (बेटे से)- देखो बेटा जुआ एक ऐसी आदत है, अगर इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे…!
बेटा- बस पिताजी मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोडकर खेला करूँगा..!
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
Girl Suicide: फोटो वायरल न करने की एवज में लड़के ने की ऐसी डिमांड, लड़की ने मरना बेहतर समझा..