एकता कपूर की वेब सीरीज `गंदी बात` के नए पोस्टर से बवाल, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
Gandii Baat Web Series : वेब सीरीज `गंदी बात` (Gandii Baat 6 Trailer) के नए सीजन 6 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसके बाद पोस्टर को लेकर अच्छा खासा विवाद खड़ा हो गया है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी ये वेब सीरीज अपने हर सीजन में बोल्ड सीन्स को लेकर सुर्खियों में बनी है.
Gandii Baat Web Series : ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) की वेब सीरीज 'गंदी बात' (Gandii Baat 6 Trailer) के नए सीजन 6 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसके बाद पोस्टर को लेकर अच्छा खासा विवाद खड़ा हो गया है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी ये वेब सीरीज अपने हर सीजन में बोल्ड सीन्स को लेकर सुर्खियों में बनी है. इस बार भी सीरीज में बोल्ड सीन्स की भरमार है.
ट्रेलर पर मां लक्ष्मी के अपमान का आरोप
'गंदी बात' के सीजन 6 का पोस्टर जारी होते ही विवादों में घिर गया है. सोशल मीडिया पर ऑल्ट बालाजी की एकता कपूर और उनके प्रोडक्शन हाउस को खरी-खोटी सुनने को मिल रहा है. लोग पोस्टर के थंबनेल को लेकर कड़ी आलोचना कर रहे हैं. कई लोगों ने इस सीरीज के ट्रेलर पर मां लक्ष्मी के अपमान का आरोप लगाया है. साथ ही कई लोगों ने ट्विटर पर एकता कपूर को बैन करने की मांग कर डाली.
क्या है थंबनेल में
पोस्टर के थंबनेल में एक लाल साड़ी पहने घूंघट डाले हुए महिला चुप रहने का इशारा करते हुए दिख रही है. तस्वीर में उसे कमल से निकलते हुए दिखाया गया है. उसके आस-पास मोर बना दिए गए हैं. इस तस्वीर को लोग माता लक्ष्मी का अपमान बता रहे हैं. मां लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान रहती हैं.
थंबनेल पर लोगों ने निराशा व्यक्त की
टि्वटर उपयोगकर्ताओं ने थंबनेल में बोल्ड भारतीय पोशाक पहने हुए एक महिला को कमर के पास कमल और किनारों पर दो मोर के साथ शश मुद्रा में दिखाया गया है. नेटिजेंस के एक वर्ग ने कहा कि यह देवी लक्ष्मी के समान है, जो कमल पर विराजमान हैं. कई लोगों ने ट्विटर का सहारा लिया और थंबनेल पर अपनी निराशा व्यक्त की.
Love Jihad Hindu mahapanchayat: उत्तरकाशी छोड़ रहे मुस्लिम व्यापारी! Love Jihad पर 15 जून को क्या होने वाला है? VIDEO